Monday, December 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीट्रेन से दिल्ली पहुंची 840 मीट्रिक टन प्याज की चौथी खेप

ट्रेन से दिल्ली पहुंची 840 मीट्रिक टन प्याज की चौथी खेप

New Delhi News : प्याज की बढ़ती कीमतों से लोगों को निजात दिलाने के लिए नैफेड ने नासिक से रेलवे रेक से 840 मीट्रिक टन प्याज भेजा है, जो 17 नवंबर को दिल्ली के किशन गंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। केंद्र सरकार के मूल्य स्थिरीकरण बफर स्‍टॉक से भेजे गए इस प्‍याज में से 500 मीट्रिक टन प्याज मदर डेयरी, 190 मीट्रिक टन एनसीसीएफ और 150 मीट्रिक टन नैफेड को दिल्ली-एनसीआर में 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खुदरा बिक्री के लिए आवंटित किया गया है।

21 नवंबर तक पांचवी खेप पहुंचेगी दिल्ली   

उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि, कीमतों में स्थिरता आने के बाद से नई दिल्ली में प्याज की यह चौथी खेप है। कंडा एक्सप्रेस से 1,600 मीट्रिक टन प्याज की पहली खेप 20 अक्टूबर को, 840 मीट्रिक टन की दूसरी खेप 30 अक्टूबर को, 730 मीट्रिक टन की तीसरी खेप 12 नवंबर, को पहुंची थी। 720 मीट्रिक टन प्‍याज की एक और खेप होगी, जो इस श्रृंखला की पांचवीं खेप है, यह बुधवार को नासिक से रवाना होगी, जिसके 21 नवंबर तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Anita Chaudhary murder case: सरकार ने मानी मांगे, अंतिम संस्कार को लेकर रास्ता साफ

मंत्रालय ने दी जानकारी   

जानकारी देते हुए मंत्रालय ने कहा कि, सरकार ने इस साल मूल्य स्थिरीकरण बफर स्‍टॉक के लिए 4.7 लाख टन रबी प्याज खरीदा था, जिसमें से 5 सितंबर, 2024 से खुदरा बिक्री के माध्यम से 35 रुपये प्रति किलोग्राम और देशभर की प्रमुख मंडियों में थोक बिक्री के माध्यम से जारी करना शुरू कर दिया है। अब तक बफर स्‍टॉक में से 1.50 लाख टन से अधिक प्याज नासिक और अन्य स्रोत केंद्रों से उपभोग केंद्रों तक भेजा जा चुका है।

ये भी पढ़ें: Araria News : बिजली के पोल से टरकाई तेज रफ्तार कार, हादसे में एक की मौत, तीन घायल

New Delhi News : कोल्ड स्टोरेज में उतारा जाएगा प्याज   

मंत्रालय के मुताबिक केंद्र सरकार ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली- NCR और अन्य राज्यों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सोनीपत के कोल्ड स्टोरेज में रखे प्याज को उतारने का फैसला किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें