Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमअवैध हथियार तस्कर गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार, इटली निर्मित ऑटोमेटिक पिस्टल...

अवैध हथियार तस्कर गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार, इटली निर्मित ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद

Bihar, अररियाः जिले के फारबिसगंज थाना पुलिस ने फारबिसगंज समेत सीमांचल क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी और कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से एक इटली निर्मित ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन, चार कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है। फारबिसगंज थाना पुलिस ने आलम रोड स्थित अली टोला में इकराम अंसारी के लॉज में छापेमारी कर यह सफलता हासिल की। ​​

होती थी अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त लॉज में भारी मात्रा में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त की जा रही है। जिसके बाद एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने जब चारों तरफ से घेराबंदी कर लॉज में छापेमारी की तो थाना क्षेत्र के ट्रेनिंग स्कूल चौक वार्ड नंबर 22 निवासी 21 वर्षीय मो. राशिद आलम पिता-मो. खुर्शीद आलम, 21 वर्षीय मोहम्मद सलमान पिता-मो. आलम टोला वार्ड संख्या 22 निवासी शाहनवाज और तिरसकुंड पंचायत के बेलई पोठिया वार्ड संख्या 4 निवासी मोहम्मद इम्तियाज पिता-मो. कयूम के पास से इटली निर्मित एक ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन, चार जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किया गया।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

उक्त जानकारी फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने फारबिसगंज थाने में दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ये लोग अवैध हथियार तस्कर गिरोह से जुड़े हैं, जो फारबिसगंज समेत सीमांचल के अन्य जिलों में विदेशी हथियारों की सप्लाई का काम करते हैं। गिरोह के सदस्य इन अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के लिए इकराम अंसारी के लॉज पर जुटे थे, जहां पुलिस को सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार हथियार तस्करों ने पुलिस को अवैध हथियार कारोबार के संबंध में कई अहम जानकारी दी है। मामले को लेकर एसपी अमित रंजन द्वारा गठित टीम द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है। आर्म्स एक्ट के तहत फारबिसगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-महापौर मालती राय ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा, कमियां देख लगाई फटकार

छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण, सब इंस्पेक्टर राजनंदिनी सिन्हा, शैलेंद्र कुमार, उपेंद्र शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, अमित राज, टाइगर मोबाइल के सिपाही अंकित कुमार व प्रिंस कुमार शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें