मुंबईः फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी 16 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर बेटी राशा की कई अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं और उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी राशा की बचपन से लेकर अब तक की ढेर सारी तस्वीरों को साझा किया और इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा हैं।
रवीना ने लिखा-‘तुम कब इतनी जल्दी बड़ी हो गई। 16 साल की मेरी प्यारी सी छोटी बच्ची। हैप्पी 16 मेरी जान, मेरा प्यार और मेरी केयरिंग बच्ची राशा।’ इसके साथ ही रवीना ने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में राशा अपने दोस्तों के साथ इंजॉय करती नजर आ रही हैं। राशा के बर्थडे सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही फैंस इस पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंःशर्मसारः नाबालिग बालिका से नौ दिन तक 20 लोगों ने किया…
गौरतलब है रवीना टंडन की मुलाकात अनिल थडानी से साल 2003 में एक फिल्म के सेट पर हुई थी। जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे। इस दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने 2004 में रवीना में शादी कर ली, जिसके बाद 2005 में रवीना और अनिल बेटी राशा के माता-पिता बने।