Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाChina में फिर मंडरा रहा Corona का खतरा, हर हफ्ते 6.5 करोड़...

China में फिर मंडरा रहा Corona का खतरा, हर हफ्ते 6.5 करोड़ लोग होंगे संक्रमित

corona-virus

बीजिंगः चीन में कोरोना संक्रमण की नई लहर का खतरा मंडरा रहा है। चीन के नेशनल क्लीनिकल रिसर्च सेंटर फॉर रेस्पिरेटरी डिजीज के डायरेक्टर झोंग नानशान ने यह दावा किया है। उन्होंने कहा है कि जून में हर हफ्ते 6.5 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। चीन में अप्रैल महीने से एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसकी वजह कोरोना का एक्सबीबी वैरिएंट बताया जा रहा है।

कोरोना के इस वैरिएंट की रफ्तार बढ़ने के दावे से चीन में लोगों की चिंता बढ़ गयी है। चीन के ग्वांगझू शहर में आयोजित एक बायोटेक सम्मेलन में झोंग नानशान ने कहा कि मई माह के अंत तक चीन में हर हफ्ते चार करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो जायेंगे। वहीं, जून तक इसका आंकड़ा तेजी से बढ़ेगा और जून में साढ़े छह करोड़ लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें..दलित महिला के साथ गैंगरेप, वॉचमैन समेत चार पर मुकदमा दर्ज

चीन के लिए मुसीबत बना एक्सबीबी वैरिएंट

एक्सबीबी वैरिएंट जो चीन के लिए एक नई समस्या बन गया है। यह वैरिएंट ओमिक्रॉन के बीए.2.75 और बीजे.2 सब वैरिएंट का हाइब्रिड रुप है। पिछले साल भी चीन में कोरोना महामारी ने पूरे देश को अपनी चपेट में लिया था। पिछले साल चीन में हर दिन लगभग साढ़े तीन करोड़ लोग संक्रमित हो रहे थे। कोरोना की नई लहर से लोगों को बचाने के लिए चीन सरकार ने भी बचाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत चीन में नई कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को अंतिम मंजूरी देने की तैयारी चल रही है, जो कोरोना के एक्सबीबी वैरिएंट के खिलाफ कारगर होगी। चीन के दवा नियामकों ने इन टीकों के पहले दो चरणों को मंजूरी दे दी है और तीसरे और चौथे चरण के परीक्षण के बाद जल्द ही इन्हें मंजूरी मिल जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें