नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के अंदर अश्लील हरकर करते हुए दिख रहा है। वीडियो पर लोग काफी नाराजगी जता रहे हैं, हालांकि दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने अभी तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
इस वीडियो में दिखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रेन के अंदर बैठा है और बिना किसी डर या शर्म के अश्लील हरकतें कर रहा है। वहीं इस घटना के बाद दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करने वाली महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। हालांकि वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस और दिल्ली मेट्रो को कड़ी कार्रवाई करने का नोटिस जारी किया।
ये भी पढ़ें..दिल्ली मेट्रो फिर हुई शर्मसार, अश्लील हरकत करते युवक का Video वायरल, DCW ने भेजा नोटिस
महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने ट्वीट किया, ..यह बिल्कुल घृणित और घिनौना है। मैं दिल्ली पुलिस और दिल्ली मेट्रो को इस शर्मनाक कृत्य के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए नोटिस जारी कर रही हूं।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। यह घटना सार्वजनिक स्थानों पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ बढ़ती जागरूकता और कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डालती है। मामले में और ब्योरे की प्रतीक्षा है।
गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो पिछले कुछ टाइम से ऐसी हरकतों को लेकर सुर्खियों में है। इससे पहले एक लड़की का बिकनी पहने हुए मेट्रो में सफर करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद से यह मामला काफी चर्चा में रहा था। इसके साथ दो युवक लड़कियों की तरह स्कर्ट पहनकर व लड़कियों के बैग लेकर मेट्रो में सफर नजर आए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो ने भी काफी सुर्खियां बढोरी थी। दरअसल यूट्यूब पर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी मेट्रो में कुछ ना कुछ ऐसी हरकत करते रहते हैं जिससे कि उनकी फॉलोवर बढ़ सके।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)