IND vs AUS, Sam Konstas: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास ने तूफानी अर्धशतक जड़ ऑस्ट्रेलिया को शानादर शुरुआत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग टेस्ट मैच के पहले खबर लिखे जाने तक 2 विकेट पर 221 रन बना लिए हैं।
IND vs AUS: डेब्यू टेस्ट सैम ने जड़ा तूफानी
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सै सैम कोनस्टास (Sam Konstas) और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई। खास तौर पर सैम कोनस्टास ने टी-20 फॉर्मेट की तरह बल्लेबाजी शुरू की। उन्होंने खास तौर पर बुमराह को निशाने पर लिया और उन्हें आड़े हाथों लिया। जल्द ही उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।
नेथन मैकस्वीनी की जगह टीम में शामिल किए गए सैम कोनस्टास ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहली ही पारी में अर्धशतक जड़ दिया। 19 साल के इस बल्लेबाज ने भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर हमला करने की हिम्मत दिखाई और सफल भी रहे। सैम कोनस्टास ने 65 गेंदों पर 60 रनों की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली। सैम ने 52 गेंदों में अर्धशतक जड़ा।
ये भी पढ़ेंः- IND W vs WI W: भारत ने वेस्टइंडीज को 115 रनों से रौंदा, हरलीन ने जड़ा शतक
IND Vs AUS 4th Test Day 1 Live: बुमराह के एक ओवर जड़े 16 रन
वह टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। इतना ही नहीं, सैम ने बुमराह को दो छक्के जड़े, बुमराह के साथ यह पहला मौका है जब किसी टेस्ट मैच में उनकी गेंद पर दो छक्के जड़े गए। जबकि अपने टेस्ट करियर में पहली बार उन्होंने टेस्ट मैच के एक ओवर में 16 या उससे ज्यादा रन दिए। बुमराह की कुटाई करने के बाद भी सैम नहीं रुके और उन्होंने 52 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के से अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला अर्ध शतक जड़ा
WHAT IS GOING ON?!
Konstas ramps Bumrah for four…
And next ball ramps Bumrah for SIX!#AUSvIND pic.twitter.com/crhuNOMVLc
— 7Cricket (@7Cricket) December 26, 2024
IND Vs AUS 4th Test Day 1 Live: भारत ने किए दो बदलाव
गौरतलब है कि भारत ने इस मैच के लिए अपनी टीम में एक बदलाव किया है। शुभमन गिल को बाहर किया गया है और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है, जबकि कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में ओपनिंग करेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कॉन्स्टास को टीम में शामिल किया है।