Bihar Road Accident : बेतिया पुलिस जिला के बलथर थाने स्थित सीमावर्ती गांव मील परसा के नजदीक सीमा सड़क में ओरिया नदी के पुल के समीप शनिवार की रात शाम दो बाइक में टक्कर एक सवार की मौत मौके पर ही हो गई।वहीं इस घटना में लगभग आधा दर्जन रूप से जख्मी हो गए तथा कुछ जख्मी वहां से फरार हो गए।गम्भीर रूप से जख्मी तीन को इलाज के लिए ग्रामीणों ने सिकटा,सीएचसी में लेकर गए। जहां एक की स्थिति खराब देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जीएमसीएच सह अस्पताल, बेतिया रेफर कर दी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस घटनास्थल से एक बाइक जब्त किया है। वहीं दूसरी बाइक वहां पर नहीं था। मृतक की पहचान बलथर थाने के परसौनी गांव निवासी स्वर्गीय जंगबहादुर पटेल के पुत्र लालचन पटेल के रूप में हुई है। CHC में इलाज कराने गए जख्मी में चनपटिया थाने के गीधा गांव के वार्ड नंबर-एक निवासी गौरी साह के पुत्र रोहित कुमार, पुरूषोतमपुर थाने के भेडिहारी गांव के वार्ड नंबर-तीन के शेख भुट्टू के पुत्र शहनवाज शेख व बलथर थाने के जगीराहा गांव के रामबाबू यादव के पुत्र लालबाबू यादव शामिल है। जिसमें रोहित कुमार की खराब हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने घायलों को बेतिया रेफर कर दिया। वहीं अन्य जख्मी का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
ये भी पढ़ें: UP: IAS मनोज सिंह अचानक पद से हटाये गये, अनिल कुमार को मिली नई जिम्मेदारी
Bihar Road Accident : थानाध्यक्ष ने दी मामले की जानकारी
बलथर थानाध्यक्ष नितीश कुमार ने बताया कि, सूचना पर पुलिस पहुंची तो घटनास्थल पर मात्र एक बाइक मिला। जख्मी को ग्रामीणों ने सीएचसी पहुंचा दिया था। खोज करने पर लालचन पटेल का शव सीमा सड़क के किनारे पाई गई। शव को पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच सह अस्पताल, बेतिया भेजा गया है। एक बाइक लेकर फरार जख्मी की खोज की जा रही है। परसौनी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक लालचन पटेल के पिता लगभग चार साल पहले मर चुके है। पत्नी लगभग तीन साल पहले गले में फंदा लगाकर मर गई थी। उसे चार बेटे हैं और सभी नाबालिग है।