प्रदेश Featured दिल्ली

MCD को मिली ट्रांसजेंडर पार्षद, आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बाॅबी किन्नर जीतीं

df686d1f0fb59197f09ba34ea4118d95_compressed

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चार दिसंबर को हुए चुनाव के लिए 42 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। सुल्तानपुरी-ए वार्ड से 'आप' की उम्मीदवार बॉबी किन्नर ने जीत हासिल की है और इस तरह एमसीडी को अपना पहला ट्रांसजेंडर पार्षद मिल गया। बॉबी (38) को सुल्तानपुरी ए (वार्ड 43) सीट से टिकट दिया गया था। वह अन्ना आंदोलन और बाद में पार्टी के गठन के बाद से आप से जुड़ी हुई हैं।

ये भी पढ़ें..MCD Results Live: आप का लगाया ‘शतक’, भाजपा 21 सीटों से पीछे, निर्दलीय उम्मीदवार ने दर्ज की जीत

इससे पहले बॉबी ने 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में निकाय चुनाव लड़ा था। चुनाव प्रचार के दौरान आप उम्मीदवार ने केजरीवाल सरकार के काम को जनता तक ले जाने और पार्षद बनने पर भ्रष्टाचार खत्म करने की दिशा में काम करने का वादा किया था। बॉबी 'हिंदू युवा समाज एकता अवाम आतंकवाद विरोधी समिति' के दिल्ली इकाई की अध्यक्ष भी हैं। वह पिछले 15 सालों से इस संस्था से जुड़ी हुई हैं।

बॉबी किन्नर का कहना था कि हमारा मुद्दा दिल्ली की साफ सफाई है। “मैं जीत कर आऊंगी तो अपने वार्ड में सबसे पहले साफ सफाई का काम कराऊंगी। उनका बताया था कि वह बहुत सामान्य परिवार से हैं। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन जनता ने कहा कि मैं चुनाव लड़ू। मेरा चुनाव जनता मिल कर लड़ रही है। मैं चाहती हूं कि मेरी तरह ही मेरे समाज के लोग भी आगे बढ़ें और राजनीति में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)