देश महाराष्ट्र Featured

Lok Sabha Election 2024: दुनिया की सबसे छोटे कद वाली महिला ने किया मतदान

blog_image_66225038bc8a2

Lok Sabha Election 2024, नागपुरः देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग चल रही है। पहले फेज में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स 1625 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस बीच नागपुर में दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे (Jyoti Amge) पोलिंग बूथ पर पहुंचीं और वोट डाला। जब वह मतदान केंद्र पर पहुंची तो लाइन में खड़े सभी मतदाता उनकी तरफ देखने लगे। इस दौरान उनके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान थी।

जब लाल ड्रेस में पोलिंग बूथ पहुंची ज्योति

मतदान केंद्र पर भीड़ से बचने के लिए 62.8 सेमी (2 फीट, 3/4 इंच) लंबी ज्योति आम्गे अपने मुस्कुराते हुए परिवार के सदस्यों की गोद में बैठकर वोट डालने आईं। जब ज्योति आम्गे लाल ड्रेस में पोलिंग बूथ पर पहुंचीं तो उन्हें देखकर सभी मुस्कुराने लगे। कैमरामैनों ने ज्योति को पोलिंग बूथ के अंदर जाने तक लगभग घेरे रखा, हर कोई उन्हें ही देख रहा था।

वोट डालने के बाद उत्साहित ज्योति ने गर्व से अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए कहा, "यह मेरा दूसरा लोकसभा चुनाव का वोट है। मैं पहले ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए दो बार मतदान कर चुकी हूं। मैं हमेशा अपना वोट डालने के लिए उत्सुक रहती हूं।" मैं अपने अधिकार का प्रयोग करता हूं और यह देश के प्रति मेरा कर्तव्य भी है।”

Jyoti Amge ने की मतदाताओं से खास अपील

गौरतलब है कि 30 वर्षीय ज्योति आम्गे का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। उनकी हाईट करीब दो फीट तीन इंच लंबी हैं। मीडिया से बात करते हुए ज्योति आम्गे ने कहा- मैंने आज अपने परिवार के साथ मतदान में हिस्सा लिया। मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि वे अपना वोट अवश्य डालें क्योंकि यह हम सभी का कर्तव्य है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)