Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअवर्गीकृतWomen’s World Cup 2022: पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार, रोमांचक मुकाबले में...

Women’s World Cup 2022: पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार, रोमांचक मुकाबले में अफ्रीका ने 6 रन से हराया

माउंट माउंगानुईः ICC महिला विश्व कप में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबला में अफ्रीका ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी जीत है, जबकि अफ्रीका अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। बल्लेबाज वोल्वार्डट की अर्धशतकीय 75 रन की पारी और कप्तान सुने लुस की 62 रन की पारी की बदौलत अफ्रीकना ने दूसरी बार जीत हासिल की। वहीं, टीम की गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने भी अहम योगदान देते हुए तीन विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें..Jharkhand News: झारखंड में तीसरे मोर्चे का गठन, सुदेश महतो बने विधायक दल के नेता

इससे पहले टॉस जीतकर पाकिस्तान की महिला टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेल ली लंबी पारी नहीं खेल पाई, वे दो रन बनाकर गेंदबाज फातिमा सना के ओवर में कैच थमा बैठीं। जबकि दूसरी ओर पिच पर मौजूद वोल्वार्डट ने 75 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान तीसरी बल्लेबाज तजमीन भी दो रन ही बना सकी और गेंदबाज डायना बेग के ओवर में आउट हो गई। लेकिन, वोल्वार्डट और सुने लुस के बीच 89 रन की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और वोल्वार्डट 75 रन बनाकर फातिमा के ओवर में आउट हो गईं।

फातिमा सना और फातिमा ने 3-3 विकेट चटकाए

पाक की टीम की ओर से गेंदबाज फातिमा सना और फातिमा ने 3-3 विकेट चटकाए। टीम की गेंदबाज डायना बैग और नायसरा संधु ने 1-1 विकेट झटका। इस तरह पूरी टीम के सहयोग से साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 223 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपनी विरोधी टीम को 224 रन का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम पर अफ्रीकी गेंदबाजों ने अपना दबाव बनाए रखा और 49.5 ओवर में ही ऑलआउट कर 217 रन पर उन्हें रोक दिया। इस दौरान गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने तीन विकेट झटके, जिसमें सिदरा अमिन (12), कप्तान मारूफ (0) और डायना बेग (13) का विकेट शामिल है।

वहीं, गेंदबाज अयाबोंगा खाका और मारिजने कैप ने 2-2 विकेट हासिल किए। खाका ने सलामी बल्लेबाज नाहिदा खान (40) और फातिमा सना (9) को आउट किया। मारिजने कैप ने आलिया (0) और सिदरा नवाज (11) को वापस पवेलियन भेजा। गेंदबाज मसाबाता क्लास ने भी एक विकेट का योगदान किया, जिसमें ओमैमा सोहेल का विकेट शामिल है। उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 104 गेंदों में सात चौके लगाकर 65 रन बनाए। उनके साथ निडा डार ने भी अहम योगदान दिया, उन्होंने भी 72 गेंदों में एक छक्का और दो चौके के साथ 55 रन की पारी खेली और खाका के ओवर में रन आउट हो गईं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें