Featured टॉप न्यूज़ राजनीति बंगाल

WB Panchayat Election: हिंसा के बीच मतदान जारी, नहीं थम रहा खूनखराबा, मुर्शिदाबाद में TMC-कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

WB-Panchayat-Election-violence कोलकाताः पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव (WB Panchayat Election) के लिए आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। लगभग 74 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर सुरक्षाबल और अन्य बल तैनात हैं। मतदान की शुरुआत हिंसा के साथ हुई है। मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

पंचायत चुनाव हिंसा में अब तक 19 की मौत

इस खूनी संघर्ष में तृणमूल कार्यकर्ता बाबर अली की मौत हो गयी। इससे इलाके में भारी तनाव है। यहां केंद्रीय दल भेजा गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गोली मारी गई है। कूचबिहार के पोलिंग बूथ पर भी तोड़फोड़ की गई है। यहां मतपत्र लूट लिए गए हैं। सिताई विधानसभा के ब्लॉक नंबर 1 के 6/130 सरकारी प्राइमरी स्कूल स्थित पोलिंग बूथ के अंदर तोड़फोड़ और आगजनी हुई है। आरोप है कि यहां तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर लिया है। नादिया और दक्षिण 24 परगना से भी छिटपुट हिंसा की खबरें आ रही हैं। बता दें कि चुनाव कार्यक्रम 8 जून को जारी होने के बाद से पिछले 29 दिन में इस ताजा मौत से चुनाव पूर्व मौतों की कुल संख्या 18 हो गई है, जिनमें से चार अकेले मुर्शिदाबाद जिले से बताई गई हैं।

5.67 करोड़ मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

22 जिला परिषदों, 9730 पंचायत समितियों और 63229 ग्राम पंचायतों की सीटों के लिए मतदान हो रहा है। करीब 5.67 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बीच पूरे राज्य से हिंसा की खबरें आ रही हैं। अब तक एक किशोर समेत 20 लोगों की मौत हो चुकी है। पहली बार राजभवन पंचायत चुनाव (WB Panchayat Election) में बड़ी भूमिका निभा रहा है। राज्यपाल खुद लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और उनकी शिकायतें सुन रहे हैं। बंगाल चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि चुनाव के लिए 70,000 राज्य पुलिस कर्मियों और 65,000 केंद्रीय बल और को तैनात किया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)