मध्य प्रदेश

कमलनाथ ने बीजेपी को आरक्षण विरोधी बताया, कहा- MP में ओबीसी का 27 फीसदी आरक्षण साजिशन समाप्त किया

mp-news

भोपाल: लोकसभा चुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आक्रामक भूमिका में आ गए हैं और बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर बीजेपी को आरक्षण विरोधी बताया है और कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है।

बीजेपी का चरित्र सदैव आरक्षण विरोधी- कमलनाथ

कमलनाथ ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी का चरित्र सदैव आरक्षण विरोधी रहा है। मध्य प्रदेश में मेरे मुख्यमंत्रित्व काल में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। लेकिन लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराकर बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने षड्यंत्रपूर्वक मध्य प्रदेश में ओबीसी को मिलने वाले 27 प्रतिशत आरक्षण को खत्म कर दिया।

यह भी पढ़ें-नरोत्तम मिश्रा का विपक्ष पर हमला, बोले-जातिगत जनगणना के नाम पर हिंदुओं को बांटना चाहती है कांग्रेस

कांग्रेस ने की थी आरक्षण व्यवस्था लागू

कमलनाथ ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता खुद को आरक्षण समर्थक बता रहे हैं और कांग्रेस पर बेबुनियाद झूठे आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जनता को यह सच्चाई अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए कि 1947 में देश की आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी ने ही आरक्षण व्यवस्था लागू की और समय-समय पर वंचित समुदायों के लिए इसका दायरा बढ़ाया। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी का चरित्र आरक्षण विरोधी है और उन्होंने कभी आरक्षण देने का काम नहीं किया, बल्कि मध्य प्रदेश और अन्य जगहों पर आरक्षण छीन लिया है। इसलिए इस चुनाव में भाजपा के झूठ और पाखंड से सावधान रहें और सच्चाई का साथ दें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)