राजनीति बिहार लोकसभा चुनाव 2024

Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने सारण से तो लवली आनंद ने शिवहर से किया नामांकन

rohini-acharya-lovely-anand

Bihar Politics, पटनाः बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। सभी पार्टियों के दिग्गज नेता नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने सारण से और पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद (lovely Anand) ने शिवहर से सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। सारण से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने सोमवार को समाहरणालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

जनसभा को दिग्गजों ने किया संबोधित

इसके बाद वहां चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा को लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी के मुकेश सहनी समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। सारण लोकसभा सीट पर पांचवें चरण यानी 20 मई को मतदान होना है। बीजेपी ने इस सीट से एक बार फिर राजीव प्रताप रूडी को मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़ेंः- UP Lok Sabha Election 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया नामांकन, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

शिवहर से एनडीए की लवली आनंद भरा पर्चा

इधर, एनडीए समर्थित जदयू से शिवहर से लवली आनंद ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर लवली आनंद ने जीत का दावा किया और कहा कि नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम की तारीफ हो रही है। इस बार देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का संकल्प लिया है। साथ ही उन्होंने विपक्षी दल के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार विरोधी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। बता दें कि बिहार के  शिवहर में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)