Home अन्य क्राइम पुरानी रंजिश के चलते करना चाहते थे मर्डर, तैयारी बनाते चढ़े पुलिस...

पुरानी रंजिश के चलते करना चाहते थे मर्डर, तैयारी बनाते चढ़े पुलिस के हत्थे

Revenue department official caught taking bribe

 

जयपुरः जयपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत बस्सी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए पुरानी दुश्मनी के चलते हत्या करने के लिए यूपी से अवैध हथियार खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से दो पिस्तौल बरामद की गईं। दो देशी पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश से खरीदे थे हथियार

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाश चंद बिश्नोई ने बताया कि ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत आरोपी अकरम (32) निवासी राया जिला मथुरा यूपी हाल जयसिंहपुरा भांकरोटा जयपुर व राजेश बसवाल जो अवैध हथियार लेकर जा रहे थे। बस्सी थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए जयपुर निवासी खो-नागोरियान उर्फ ​​बीरा (41) को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से दो पिस्तौल, दो देशी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त अकरम ने अवैध हथियार राया मथुरा उत्तर प्रदेश से 52,000 रुपये में खरीदा था। जिसमें से एक पिस्टल, एक कट्टा व तीन जिंदा कारतूस खो-नागोरियान जयपुर निवासी राजेश बसवाल उर्फ ​​बीरा को बेचे थे।

यह भी पढ़ेंः-BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू- पीएम मोदी समेत ये दिग्गज नेता मौजूद

नेटवर्क के बारे जानकारी जुटाने में लगी पुलिस

गिरफ्तार आरोपी अकरम का जेडी फ्लैट जयसिंहपुरा भांकरोटा के जावेद से झगड़ा हुआ था, जिसकी हत्या के लिए राया मथुरा उत्तर प्रदेश से हथियार लेकर आया था। अभियुक्त अकरम थाना राया जिला मथुरा उत्तर प्रदेश का दुर्दांत अपराधी है तथा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मुठभेड़ अभियान के डर से जयपुर में टैक्सी चलाकर अपनी पहचान छिपाकर रखा था। आरोपी अकरम ने जयपुर शहर में करीब आधा दर्जन हथियार बेचना बताया। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियार खरीदने वालों के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version