Home छत्तीसगढ़ लीवर के 4 टुकड़े, हार्ट के चिथड़े, सिर पर 15 फ्रेक्चर…पत्रकार मुकेश...

लीवर के 4 टुकड़े, हार्ट के चिथड़े, सिर पर 15 फ्रेक्चर…पत्रकार मुकेश की PM रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Mukesh-Chandrakar-PM-Report

Mukesh Chandrakar PM Report: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मुकेश चंद्राकर की खौफनाक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देख हर किसी की रूह कंपा गई। हत्यारों ने न सिर्फ मुकेश के शरीर के अंदरूनी हिस्सों को जख्मी किया बल्कि उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए।

Mukesh Chandrakar PM Report: डॉक्टरों के कांपे हाथ

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश का लिवर के 4 टुकड़े, सिर पर 15 फ्रैक्चर थे, दिल फटा हुआ था, गर्दन टूटी हुई थी। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मुकेश के शरीर का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं था जिस पर हत्यारों ने चोट न पहुंचाई हो। उसकी बाईं कलाई पर चोट के निशान हैं। संभवत: उसे यह चोट खुद का बचाव करते समय लगी, लेकिन उसे खुद का बचाव करने का ज्यादा मौका नहीं मिला।

हत्या इतनी जघन्य तरीके से की गई थी कि मुकेश का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के भी हाथ कांप गए। डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने अपने करियर में इतनी बुरी हालत कभी नहीं देखी। इसके बाद शक है कि मुकेश के दो नहीं बल्कि और भी हत्यारे हो सकते हैं। शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉ. राजेंद्र रॉय ने बताया कि वे 12 साल से बस्तर में सेवा दे रहे हैं और शवों का पोस्टमॉर्टम भी करते रहे हैं, लेकिन पिछले 12 सालों में यह पहला मामला है, जब हत्यारों ने किसी की इतनी बेरहमी से हत्या की है।

Mukesh Chandrakar Murder: पत्रकार मुकेश की हत्या का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

इधर पुलिस ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर को रविवार देर रात हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया गया। एसआईटी की टीम ने उसे हैदराबाद के एक रिहायशी इलाके से गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार देर शाम एसआईटी ने सबसे पहले ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की पत्नी और उसके ससुराल के कुछ लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद ही सुरेश को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ेंः- Karnataka Accident: ट्रैक्टर की चपेट में आए 3 बाइक सवारों मौत

बताया जा रहा है कि सुरेश लगातार हैदराबाद में अपना ठिकाना बदल रहा था। उसकी पत्नी को उसकी लोकेशन पता थी। पत्नी द्वारा बताई गई लोकेशन के आधार पर उसे पकड़ा गया। सोमवार को पत्रिका ने सुरेश से जुड़ी खबर प्रकाशित कर बताया कि वह हैदराबाद में मौजूद है। वह लगातार ठिकाना बदल रहा है और हुआ भी ऐसा ही। सुरेश की गिरफ्तारी के साथ ही पत्रिका द्वारा दिए गए इनपुट अब सामने आ गए हैं।

हैदराबाद में गिरफ्तारी के साथ ही सुरेश को बीजापुर लाया गया। वहां एसआईटी ने सोमवार को भी उससे पूछताछ जारी रखी। मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में अब तक रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, महेंद्र रामटेके और अब सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version