Home दिल्ली Farmer Protest: लगातार खराब हो रही डल्लेवाल की तबियत, गंभीर हुई हालत

Farmer Protest: लगातार खराब हो रही डल्लेवाल की तबियत, गंभीर हुई हालत

farmer-protest-dallewal-health-is-continuously-deteriorating

Farmer Protest, पंजाब की सीमा पर धरना दे रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सोमवार देर रात अचानक तबीयत खराब हो गई। करीब तीन घंटे बाद वह सामान्य हो गए। सोमवार को दिन में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी के सदस्यों ने खनौरी का दौरा कर डल्लेवाल से बातचीत की।

Farmer Protest: लगातार घट रही पल्स रेट

बताया जाता है कि रात करीब 12 बजे जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत अचानक खराब हो गई। उनकी पल्स रेट 42 और ब्लड प्रेशर की ऊपरी रेंज 80 और निचली रेंज 56 थी। वहां मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उनके हाथ-पैरों की मालिश की और पानी पिलाया। डल्लेवाल की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही मोर्चे पर मौजूद सभी किसान जाग गए।

Farmer Protest: किसानों ने शूरू की अरदास

उन्होंने रात को ही डल्लेवाल के स्वास्थ्य के लिए सतनाम वाहेगुरु का जाप शुरू कर दिया। डॉक्टरों ने करीब तीन घंटे तक डल्लेवाल की निगरानी की। इसके बाद उनकी हालत सामान्य हो गई। इससे पहले भी 04 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत के बाद डल्लेवाल की तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें चक्कर आने लगे और उल्टियां होने लगीं। उनका रक्तचाप काफी कम हो गया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम को अलर्ट मोड पर रखा। डल्लेवाल ने उल्टी के बाद पानी पीना बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ेंः-UP Weather: प्रचंड शीतलहर की चपेट में यूपी, कोहरे की चादर में लिपटे कई शहर

Farmer Protest: डल्लेवाल के शरीर से मांस खत्म

ज्ञानी मलकीत सिंह ने बताया कि आमरण अनशन के कारण डल्लेवाल का शरीर बेहद कमजोर हो चुका है। डॉक्टरों के अनुसार डल्लेवाल के शरीर से मांस पूरी तरह खत्म हो चुका है और सिर्फ हड्डियां ही बची हैं। बता दें कि 30 दिसंबर को किसानों ने पंजाब बंद का आह्वान किया था जिसके बाद से किसाने नेता अनशन पर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version