Home देश Karnataka Accident: तुमकुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आए...

Karnataka Accident: तुमकुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आए 3 बाइक सवारों मौत

road-accident-Tumkur

Karnataka Accident: कर्नाटक के तुमकुर जिले में मंगलवार सुबह बाइक और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मधुगिरी तालुक के कोराटागेरे रोड पर ओबलपुर गेट के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Karnataka Accident: मृतकों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मुमताज (38) , शाकिर हुसैन (48) और मोहम्मद आसिफ (12) के रूप में हुई है। ये सभी मधुगिरी तालुक के गुड्डेनहल्ली गांव के रहने वाले थे। तीनों लोग बाइक पर सवार थे। तभी बाइक और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गई। तीनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के संबंध में कोरा थाने में मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ेंः- Hathras Road Accident : बाइक और टैंकर की जोरदार टक्कर , बाइक सवार की मौत

इससे पहले सड़क हादसे में दो लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि हाल ही में कर्नाटक के हुलाकोटी गांव के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। हुलाकोटी गांव के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version