Home दुनिया Nepal Earthquake: तिब्बत में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, अब तक 32...

Nepal Earthquake: तिब्बत में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, अब तक 32 की मौत, तस्वीरें आईं सामने

Nepal Earthquake: मंगलवार को आए 7.1 तीव्रता के भूकंप ने नेपाल-तिब्बत सीमा पर जमकर तबाही मचाई। भूकंप से अब तक 32 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल हो गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप सुबह 6:35 बजे आया। भूकंप का केंद्र नेपाल सीमा के पास शिजांग (तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र) में स्थित था। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए।

Nepal Earthquake: भूकंप से अब तक 32 लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक भूकंप के कारण शिजांग शहर में 32 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए। इसके अलावा, शिगात्से के डिंगरी के चांगसुओ कस्बे के टोंगलाई गांव में कई घरों के ढहने की खबरें भी आईं, जिसे शिगात्से के नाम से भी जाना जाता है। भूकंप के झटके नेपाल के साथ चीन, बांग्लादेश और भारत में महशूस किए गए।

इस शक्तिशाली भूकंप ने पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम और दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों को भी हिलाकर रख दिया। इसके कुछ ही देर बाद इस क्षेत्र में दो और झटके दर्ज किए गए। सुबह 7:02 बजे 4.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। बिहार के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घबराकर अपने घरों और अपार्टमेंट से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Earthquake-in-Nepal

Nepal Earthquake: नेपाल-तिब्बत सीमा था भूकंप का केंद्र

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप नेपाल-तिब्बत सीमा के पास लोबुचे से 93 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में आया। खुंबू ग्लेशियर के पास स्थित लोबुचे, काठमांडू से लगभग 150 किलोमीटर पूर्व में और एवरेस्ट बेस कैंप से 8.5 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है। भूकंपीय गतिविधि ने क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है। नेपाल और भारत के प्रभावित हिस्सों के अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- Nepal Earthquake: नेपाल से लेकर चीन तक कांपी धरती

Nepal Earthquake: 2015 में नेपाल में आया था शक्तिशाली भूकंप

गौरतलब है कि अप्रैल 2015 में नेपाल के काठमांडू के उत्तर-पश्चिम में शक्तिशाली भूकंप आया था। भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई थी। भूकंप के कारण करीब 9 हजार लोगों की मौत हो गई थी और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे। कहा जाता है कि नेपाल भूगर्भीय रूप से ऐसे क्षेत्र में स्थित है, जहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स टकराती हैं, जिससे हिमालय बनता है और इस वजह से अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version