Home उत्तर प्रदेश Ayodhya News : श्रीरामजन्म भूमि परिसर में चश्मे वाले कैमरे के साथ...

Ayodhya News : श्रीरामजन्म भूमि परिसर में चश्मे वाले कैमरे के साथ पकड़ा गया युवक

ayodhya-news

Ayodhya News : श्रीरामजन्म भूमि परिसर में चश्मे वाले कैमरे के साथ युवक पकड़ा गया। युवक के चश्मे में कैमरा लगा था। पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है और खुफिया एजेंसी जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि, एक युवक कैमरे वाला चश्मा लगाकर प्रवेश कर गया। युवक परिसर में फोटो खींच रहा था। फोटो खींचते समय लाइट जलने पर परिसर में तैनात एस एस एफ जवान को उस पर संदेह हुआ। उसने तत्काल युवक को पकड़ा तो पूरा मामला सामने आया।

बड़ोदरा का रहने वाला था युवक   

पकड़ा गया युवक बड़ोदरा निवासी जानी जयकुमार सोमवार को रामलला के दर्शन को आया था। वह राम जन्मभूमिपथ से सभी चेकिंग प्वाइंट को पार कर परिसर स्थित सिंहद्वार के आगे तक पहुंच गया। इस बीच युवक ने चश्मे से फोटो क्लिक करने की कोशिश की तो लाइट जली। तभी पुलिस को संदेह हुआ।

ये भी पढ़ेंः- Bangladesh: बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ दूसरा गिरफ्तारी वारंट जारी

Ayodhya News : युवक को लिया गया हिरासत में   

पुलिस अधीक्षक सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि, सोमवार को वाचर की सक्रियता से युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक पूछताछ में उसका कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है। युवक बड़ोदरा का व्यापारी है। चश्मे की कीमत 50 हजार बताई जा रही है। एसएसएफ के वाचर अनुराग बाजपेयी को पुरस्कृत किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

Exit mobile version