Home हरियाणा Nuh News : उधार के पैसे मांगने पर दुकानदार को पीट-पीटकर मार...

Nuh News : उधार के पैसे मांगने पर दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला

naxalite-terror-woman-strangled

Nuh News : हरियाणा के नूंह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक दुकानदार की 500 रुपये के लिए लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दुकानदार ने आरोपियों से उधारी वाले पांच सौ रुपये मांगे थे, जिसके बाद आरोपियों ने दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने रविवार को FIR दर्ज कर ली है।

उधार मांगने पर की बेरहमी से पिटाई

बता दें कि मामला फिरोजपुर झिरका उपमंडल के पाठखोरी गांव का है। मृतक के बेटे अब्दुल कुद्दूस ने बताया कि आरोपियों पर 500 रुपये उधार थे। जब उसने उधार वापस मांगा तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए। इसी बीच आरोपियों ने अपने साथियों को दुकान पर बुला लिया। इसके बाद उन्होंने मेरे पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने आगे बताया कि पीटने वालों में सैकुल, वहीद, मकुल, मुर्शिद और अली नाम के लोग शामिल थे। पुलिस से हमारी मांग है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और मेरे पिता को न्याय दिया जाए।

व्यक्ति पर पिछले डेढ़ साल से 500 रुपये कर्ज था

मृतक के बेटे साकिब ने बताया, “आरोपी व्यक्ति पर पिछले डेढ़ साल से 500 रुपये का कर्ज था। जब पैसे मांगे गए तो दूसरे पक्ष ने बदसलूकी की और करीब 10 से 15 लोगों ने मेरे पिता पर हमला कर दिया। इस दौरान वह बेहोशी की हालत में जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई।” जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना शनिवार की है।

ये भी पढ़ेंः- Barabanki News: फांसी के फंदे से लटके प्रेमी युगल , मचा हड़कंप

एक दुकान पर दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी, जिसमें पता चला कि हारून नामक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version