Home बिहार दिल्ली में ‘सदैव अटल’ पहुंचे नीतीश कुमार, सुशील मोदी ने कसा तंज

दिल्ली में ‘सदैव अटल’ पहुंचे नीतीश कुमार, सुशील मोदी ने कसा तंज



Nitish Kumar reached Always Atal Delhi Sushil Modi Nitish

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने दिल्ली पहुंचे। अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक ‘सदैव अटल’ पर नीतीश कुमार ने पुष्प अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

दरअसल, अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री की कैबिनेट के सदस्य नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि हम यहां उनके अंतिम संस्कार में मौजूद थे। बीच में कोरोना का दौर आया। आज फिर मौका मिला तो आये हैं। उन्होंने कहा कि हम वाजपेयी जी को नहीं भूल सकते। इधर, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार आज जो कुछ भी हैं, अटल जी और बीजेपी की वजह से हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी बनाम आडवाणी, नरेंद्र मोदी बनाम अटल बिहारी करने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें-बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने नूंह हिंसा के लिए कांग्रेस व आआपाा का बताया जिम्मेदार

लेकिन, इसमें वे कभी सफल नहीं होंगे। सुशील मोदी ने कहा कि जब वह वाजपेयी और आडवाणी की तारीफ करते हैं तो उनके मन में विश्वास कम और बीजेपी को बांटने की कोशिशें ज्यादा होती हैं। जब आडवाणी को पीएम उम्मीदवार बनाया गया तो उनका सबसे ज्यादा विरोध करने वाले नीतीश ही थे और आज वही उनके सबसे बड़े समर्थक बन गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अटल जी की परंपरा का अनुसरण कर रहे हैं। अटल और मोदी अलग नहीं हैं। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश आज जो कुछ भी हैं उसमें बीजेपी और अटल जी का सबसे बड़ा योगदान है। अटल जी का व्यक्तित्व बहुत बड़ा था, वे पार्टियों से ऊपर थे, अजातशत्रु थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version