Home बिहार BPSC Protest : सांसद पप्पू यादव ने 12 जनवरी को बिहार बंद...

BPSC Protest : सांसद पप्पू यादव ने 12 जनवरी को बिहार बंद का किया आह्वान

Pappu-Yadav

BPSC Protest : बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव (Pappu Yadav ) ने बड़ा ऐलान किया। पप्पू यादव ने 12 जनवरी को ‘बिहार बंद’ (Bihar Bandh) का आह्वान किया है। इसको लेकर पप्पू यादव ने मंगलवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों की चिंताओं को उजागर करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। पप्पू यादव ने राज्यपाल से BPSC परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच हाईकोर्ट के जज से कराने की मांग की है।

BPSC Protest : बिहार बंद का किया आह्वान

राज्यपाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में पप्पू यादव (Pappu Yadav ) ने बड़ा ऐलान करते हुए BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है। पूर्णिया सांसद ने बिहार की सभी पार्टियों से अभ्यर्थियों का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह बंद किसी राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित नहीं है। पप्पू यादव ने कहा कि यह आंदोलन छात्रों से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता और समर्थन पैदा करने के लिए किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः- BPSC Student Protest: अभ्यर्थियों के समर्थन में आज से भूख हड़ताल पर प्रशांत किशोर

पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर लगाएं गंभीर आरोप

पप्पू ने प्रशांत किशोर पर अभ्यर्थियों के आंदोलन को खत्म करने का आरोप लगाया। सांसद ने कहा कि प्रशांत किशोर ने राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की। पप्पू यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर ने बीपीएससी के मुद्दों को दरकिनार कर उसे बर्बाद कर दिया। उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थियों की उम्मीदों और सपनों को भी कुचल दिया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने खुले मन से हमारी बातें सुनीं। उन्होंने हमारी बातों को समझा और भरोसा दिलाया कि छात्रों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version