Home राजनीति BPSC Student Protest: अभ्यर्थियों के समर्थन में आज से भूख हड़ताल पर...

BPSC Student Protest: अभ्यर्थियों के समर्थन में आज से भूख हड़ताल पर प्रशांत किशोर

Prashant-Kishore

BPSC Student Protest: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों की मांग को लेकर गुरुवार यानी आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। दरअसल, 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में बढ़ते आक्रोश के बाद प्रशांत किशोर ने यह फैसला लिया है।

Prashant Kishore ने सरकार को दिया था अल्टीमेटम

इससे पहले किशोर ने बिहार सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए छात्रों की मांगों पर ध्यान देने का आग्रह किया था, जो परीक्षा रद्द कर नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, “अगर छात्रों के साथ अन्याय हुआ तो हम पूरी ताकत से उनके साथ खड़े रहेंगे।”

BPSC Student Protest: किस लिए प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी

13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में राज्य की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद सैकड़ों अभ्यर्थियों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था। इसके बाद BPSC ने बापू परीक्षा परिसर में दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया था। उधर, पटना के गर्दनीबाग में छात्र पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

ये भी पढ़ेंः- BPSC छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर समेत 21 नामजद और 700 अज्ञात के खिलाफ केस

Prashant Kishore समेत 700 लोगों के खिलाफ FIR

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद का आयोजन किया था। प्रशासन ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बाद छात्र मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने लगे। पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को हटाने के लिए बल प्रयोग किया। पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। रविवार को पटना के गांधी मैदान में हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस ने किशोर समेत 700 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version