Home फीचर्ड बॉलीवुड एक्टर राघव तिवारी पर धार हथियार से हमला, गंभीर रुप से...

बॉलीवुड एक्टर राघव तिवारी पर धार हथियार से हमला, गंभीर रुप से हुए घायल

Raghav-Tiwari

Raghav Tiwari: बॉलीवुड फिल्मों, वेब सीरीज और क्राइम पेट्रोल जैसे शो में काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता राघव तिवारी पर शनिवार को मुंबई के वर्सोवा में धारदार हथियार से हमला किया गया। इस हमले में राघव घायल हो गए। आरोपी मोहम्मद जैद परवेज शेख के खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 118 (1) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Raghav Tiwari: शॉपिंग करके घर लौट रहे राघव

अभिनेता राघव तिवारी ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने दोस्त के साथ शॉपिंग करके घर लौट रहे थे। सड़क पार करते समय उनकी टक्कर एक बाइक से हो गई। राघव ने बताया कि यह उनकी गलती थी, इसलिए उन्होंने तुरंत माफी मांगी और आगे बढ़ने लगे। लेकिन आरोपी बाइक सवार ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब राघव ने इसका कारण पूछा तो आरोपी बाइक से उतरा और गुस्से में उन पर चाकू से दो बार हमला कर दिया। राघव किसी तरह खुद को बचाने में कामयाब रहे। इसके बाद आरोपी ने उन्हें लात मारी, जिससे वह नीचे गिर गए।

Raghav Tiwari: लोहे की रॉड से सिर पर किया हमला

राघव ने बताया कि आरोपी ने बाइक की डिग्गी से शराब की बोतल और लोहे की रॉड निकाल ली। खुद का बचाव करने के लिए राघव ने सड़क पर पड़ा लकड़ी का टुकड़ा उठाकर आरोपी के हाथ पर दे मारा, जिससे बोतल नीचे गिर गई। इसके बाद आरोपी ने लोहे की रॉड से राघव के सिर पर दो बार हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

ये भी पढ़ेंः- Crime News: सेप्टिक टैंक में चार लोगों के शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस कार्रवाई पर जताई नाराजगी

राघव के दोस्तों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया। उपचार के बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए राघव ने कहा कि आरोपी अभी भी गिरफ्तारी से बच रहा है और खुलेआम घूम रहा है। उसने यह भी बताया कि आरोपी उसकी बिल्डिंग के नीचे दिखाई दे रहा है। राघव ने चिंता जताई कि अगर उसे या उसके परिवार को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version