Home बिहार BPSC छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर समेत 21 नामजद और...

BPSC छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर समेत 21 नामजद और 700 अज्ञात के खिलाफ केस

BPSC Students Protest: बिराह के पटना में रविवार को जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने छात्रों को भड़काने और कानून व्यवस्था को बाधित करने के आरोप में जनसुराज पार्टी के सरगना प्रशांत किशोर और पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती समेत कुल 21 नामजद और 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

BPSC Students Protest: छात्रों पर लाठीचार्ज

दरअसल, पटना में छात्र संसद के बाद अभ्यर्थियों ने BPSC 70वीं PT रद्द करने की मांग को लेकर मार्च निकाला था। इसका नेतृत्व जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर कर रहे थे। पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास मार्च को आगे बढ़ने से रोक दिया। शाम करीब 7 बजे प्रशांत किशोर के वहां से चले जाने के बाद पुलिस ने उग्र अभ्यर्थियों पर बल प्रयोग किया। पहले पानी की बौछार की गई और फिर लाठीचार्ज कर छात्रों को तितर-बितर किया गया।

पटना प्रशासन की ओर से देर रात जारी सूचना के अनुसार जनसुराज पार्टी ने गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष छात्र संसद आयोजित करने की अनुमति मांगी थी, जिसे जिला प्रशासन ने अस्वीकृत कर आवेदक को सूचित कर दिया। इसके बावजूद 29 दिसंबर की देर शाम इस पार्टी (जनसुराज) ने गांधी प्रतिमा के समीप अनाधिकृत रूप से लोगों की भीड़ एकत्र कर उन्हें भड़काया और विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की। वे बिना अनुमति के प्रदर्शनकारियों के साथ जेपी गोलंबर तक जुलूस लेकर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया।

lathi-charge-on-bpsc-candidates

ये भी पढ़ेंः- BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पानी की बौछार से खाली कराई सड़कें

इसके अलावा पुलिस पदाधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की। भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए लाउडस्पीकर को भी इन लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने मुख्य सचिव को ज्ञापन देने के लिए पांच लोगों का प्रतिनिधिमंडल भेजने की बात कही, लेकिन आपसी सहमति नहीं बनने के कारण लोगों के नाम भी नहीं बताए गए। अंत में करीब 100 लोग जेपी गोलंबर से हटने को तैयार नहीं हुए। इसलिए प्रशासन ने वाटर कैनन और हल्का बल प्रयोग कर उन्हें हटाया और स्थिति सामान्य हुई।

BPSC Students Protest: 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस

बता दें कि गांधी मैदान थाने में 21 नामजद और 600 से 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ अनाधिकृत रूप से भीड़ जुटाने, लोगों को भड़काने और विधि-व्यवस्था की समस्या पैदा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें जनसुराज पार्टी के सरगना प्रशांत किशोर, पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती, कोचिंग संचालक रहमानशु मिश्रा का भी नाम शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version