Sunday, October 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeराजस्थानAssembly by-elections : चार से दस तक मतदाता घर से करेंगे मतदान,...

Assembly by-elections : चार से दस तक मतदाता घर से करेंगे मतदान, इन्हें मिलेगी सुविधा

Assembly by-elections: प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के दौरान सात विधानसभा क्षेत्रों के 2,365 बुजुर्ग और 828 दिव्यांगों सहित कुल 3,193 मतदाता घर बैठे डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करेंगे। इसके लिए मतदान दल पूर्व निर्धारित तिथि और समय के अनुसार इन सूचीबद्ध मतदाताओं के घर पहुंचकर घर से मतदान करवाएगा। घर से मतदान के समय संबंधित राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

इन्हें मिलेगी सुविधा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को उनकी सहमति से घर से मतदान की सुविधा दी जाती है। इसी क्रम में सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए घर से मतदान के लिए बीएलओ के माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तक कुल 3,193 पात्र मतदाताओं से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त हुए हैं।

प्रक्रिया में मौजूद रहेंगे कई लोग

अब इन क्षेत्रों में चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार होने के बाद मतपत्र प्रकाशित कर घर से मतदान करवाया जाएगा। महाजन ने बताया कि 4 नवम्बर से 10 नवम्बर के मध्य दो चरणों में गृह मतदान करवाया जाएगा। मतदान के लिए सूचीबद्ध इन सभी मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से पूर्व में ही सूचित कर मतदान दल 4 से 8 नवम्बर के मध्य उनके घर पहुंचकर मतदान की गोपनीयता को पूर्णतः बरकरार रखते हुए मतदान करवाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान मतदान दल के साथ चुनाव में भाग लेने वाले राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः-Ratlam News : चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, रेलवे ने दिए जांच का आदेश

यदि किसी कारणवश पात्र मतदाता निर्धारित समय पर घर पर नहीं मिलता है तो मतदान दल एक अन्य प्रयास के तहत 9-10 नवम्बर को पुनः गृह मतदान के लिए घर पर जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनूं, खींवसर, सलूम्बर एवं चौरासी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,862 मतदाताओं ने गृह मतदान की सुविधा का उपयोग किया था। इन विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को ईवीएम के जरिए मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें