मुंबईः अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) फैमिली वेकेशन पर लंदन में हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को एक कैंडिड रील दिखाई, जिसमें विराट और उनकी बेटी वामिका लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। डेनिम जैकेट और मैचिंग पैंट के साथ टी-शर्ट में अनुष्का बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने शानदार धूप का चश्मा, खुले बाल और हल्के मेकअप के साथ अपना लुक पूरा किया। वह एक बड़ा सा फ्लोरल बैग लिए नजर आईं और उनके हाथ में कॉफी का कप नजर आया।
View this post on Instagram
वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) को बेज कार्गो पैंट, काली जैकेट और भूरे रंग की टोपी पहने देखा जा सकता है। वह वामिका के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं। वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) को अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के फोटोग्राफर के तौर पर पोज देते हुए भी देखा जा सकता है। वह अनुष्का की फोटो क्लिक कर रहे हैं। वह लंदन मेट्रो में सफर करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंत में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपना कॉफी कप कूड़ेदान में फेंक देती हैं। रील शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “मेजर मिसिंग- लंदन शहर और कॉफी ट्रिप। नोट- वो कॉफी लंबे समय तक मेरे साथ रही।“
ये भी पढ़ें..Baap Re Baap Trailer Out: इस एक्ट्रेस के साथ नजर आयेंगे…
उन्होंने कैप्शन में दिल वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया। इस वीडियो पर फैंस ने विरुष्का पर खूब प्यार बरसाया है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- ’’वह महिला जिसने हमारे किंग को बदल दिया। वीडियो में विराट को अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की फोटो क्लिक करता देख एक यूजर ने कमेंट किया, “अब तक का सबसे महंगा और लोकप्रिय कैमरामैन।“ अनुष्का-विराट ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी। उनकी बेटी वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)