प्रदेश राजस्थान

वैन और ट्रेलर में जोरदार भिडंत, पांच लोगों की मौत, कई गंभीर

accident

जयपुरः भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना इलाके में रविवार देर रात वैन और ट्रेलर की भिडंत में पांच लोगों की मौत हो गई और वहीं नौ गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को भीलवाडा के एमजी अस्पताल में भर्ती करवाया।

जहाजपुर थानाधिकारी हरीश सांखला ने बताया कि हादसा देर रात को थाना इलाके में स्थित बनास नदी गोशाला चौराहा के पास हुआ। जहां वैन में ड्राइवर समेत 14 लोग एक शादी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। इस दौरान तेज गति से आ रहे ट्रेलर और वैन की भिडंत हो गई। इस हादसे में अब तक एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वैन से सभी लोग अजमेर जिले के सांवर गांव में एक शादी में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से रात में लौटते वक्त हादसा हुआ।

टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में शकरगढ गांव निवासी मां—बेटे कमलेश देवी, अंकुश, रामलाल खटीक निवासी पीपलूद ,रामचंद्र खटीक और वैन चालक राजू झीकली गांव की मौत हो गई थी। सभी मरने वाले लोग खटीक समाज से हैं। इसके अलावा कोमल, कौशल्या, संतोष, ज्योति, पिंकी, सोनल, संजना, रामचंद्र, सुमित्रा और योगेश घायल हो गए। सभी घायलों को भीलवाडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ेंः-बड़ा खुलासा, रिमोट कंट्रोल मशीनगन से की गई थी परमाणु वैज्ञानिक की हत्या

सभी मृतका का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवा कर ​परिजनों के हवाले कर दिया गया है। जिनका अपने-अपने गांव में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं इस हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।