राजनीति महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024

तीसरे चरण के लिए सियासी अखाड़ा तैयार ! PM मोदी आज महाराष्ट्र तो अमित शाह गुजरात में भरेंगे हूंकार

blog_image_662c9d21eba24

नई दिल्लीः  लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों का मतदान सम्पन्न के बाद सभी राजनीतिक दलों ने अब अगले चरण के चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक रहें है। इसी कड़ी भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी और अमित शाह सियासी अखाड़े में उतर गए है। तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोटिंग होगी । इस चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 95 लोकसभा सीटों है, जबकि 1351 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर होगी। 

PM मोदी महाराष्ट्र और गोवा में करेंगे रैली

बता दें कि लोकसभा चुनाव में 400 पार के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम महाराष्ट्र और गोवा में सार्वजनिक सभा के बीच होंगे। वह शाम को इन दोनों राज्यों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी दौरे का शेड्यूल शेयर किया है। बीजेपी के एक्स हैंडल के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5 बजे महाराष्ट्र के कोल्हापुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह साउथ गोवा जाएंगे। शाम 7 बजे साउथ गोवा में उनकी जनसभा होनी है। 

ये भी पढ़ेंः-बिहार में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ दूसरे चरण का मतदान, 58 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

अमित शाह वडोदरा में करेंगे रोड शो

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपने गृह राज्य गुजरात के तीन लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा करने के साथ एक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो करेंगे। पीएम मोदी के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए शाह पूरे देश का दौरा कर जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह आज तीनों जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अंत में शाम को वह वडोदरा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे। शाम 4:30 बजे वह रोड शो में शामिल होंगे। इसकी शुरुआत ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर रावपुरा से होगी। बता दें कि गुजरात की सभी 25 सीटों के लिए वोटिंग इसी चरण में होगी ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)