विशेष

वेटिंग रूम में चेलों को निर्देशित करते थे सीरियल किलर

BMC officials demolish Laxmi talkies one of the oldest cinema hall
  लखनऊः मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे बाहुबली जेल में हैं। उनके गुर्गे भी मुष्किलों में घिरे हुए हैं। तमाम बाहुबलियों की अवैध संपत्ति पर सरकार अपना कब्जा जमा रही है। जहां जरूरत पड़ रही है, वहां अवैध कब्जे को ढहाने के लिए बुलडोजर तैयार किए जा रहे हैं। पहले मुख्तार और अतीक के संपर्क में रहने वालों पर सख्ती बरती जा रही थी। पता चला है कि छावनी एरिया में रहने वाले सीरियल किलर बाहुबलियों के संपर्क में हैं। तीन भाइयों का आपराधिक कद इतना बड़ा था कि ये चारबाग रेलवे स्टेषन के वेटिंग रूम में अपनी महफिल जमाते थे। अब इनके कैंट में छावनी की जमीन पर तैयार किया गया तिमंजिला भवन ढहाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए इनके परिवार वालों को बता भी दिया गया है। वनी के बूचर मोहाल में सीरियल किलर भाइयों का बना तीन मंजिला अवैध मकान जल्द ही जमींदोज कर दिया जाएगा। इस संबंध में छावनी परिषद ने आदेश भी जारी कर दिया है। इस भवन का नक्शा पास नहीं है। इसलिए यह मकान दस दिन में गिरा दिया जाएगा। मकान तोड़ने पर होने वाले खर्च की वसूली भी उनके परिजनों से की जायेगी। छावनी परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार मिश्र से मिली जानकारी के अनुसार निर्माण बगैर अनुमति के हुआ था। उसे रोकने के लिए पहले नोटिस दिया गया था, लेकिन मकान बनवाने वालों ने तवज्जो नहीं दिया था। नोटिस का जवाब नहीं आया था, इसलिए अब तोड़ने का नोटिस दिया गया है। अगर अवैध निर्माण को खुद नहीं तोड़ा गया तो परिषद 10 दिन के भीतर घर को जमींदोज कर देगी। सीरियल किलर भाई सलीम, रुस्तम और सोहराब जेल में बंद हैं। तीनों के संबंध बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से भी रहे हैं। ऐसे में जब पिछले दिनों ही मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला तो सीरियल किलर भाई के छावनी में बने अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई की संभावना तेज हो गई थी। यह बात दीगर है कि सीरियल किलर अपनी मां की बीमारी के नाम पर जेल से पेरोल पर बाहर आते हैं। पेरोल पर आते हैं और धमकाकर जाते हैं गत वर्ष ऐसे ही पेरोल पर आने पर सरोजनीनगर के एक व्यापारी को धमकाया भी था। उसी दौरान पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी। इसी क्रम में छावनी परिषद पार्षद पप्पू पांडेय की हत्या के बाद भी सीरियल किलर भाई पेशी के लिए लखनऊ आते थे। यह भीे पढ़ें:कार्तिक माह की पूर्णिमा पर पीएम मोदी जाएंगे काशी, साथ ही करेंगे ये काम पुलिस को कर रखा था परेशान सीरियल किलर भाइयों का रुतबा भी बड़ा था। मिसाल यह है कि यह लोग चारबाग स्टेशन के वेटिंग हाल में पहुंचते थे, तो इनके चेले भी यहां पहंुच जाते थे। इन लोगों ने आम्रपाली एक्सप्रेस में टीटीई की पिटाई भी किया था। वेटिंग रूम से ही यह अपने चेलों को काम का लक्ष्य देते थे। इन किलर भाइयों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था। बाहुबलियों से संपर्क की वजह से ये अपने आपको हमेषा के लिए मजबूत समझ चुके थे। यही गलती इनके लिए महंगी साबित हो रही है। इनके आका भी जेल में हैं और उनकी प्रापर्टी भी मिट्टी में मिल रही है। इसी क्रम में अब लखनऊ छावनी परिषद ने भी कह दिया है कि इनके अवैध मकान को ढहाने के लिए तैयारी पूरी है।