Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशVaranasi: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निर्माणाधीन स्टेडियम के कार्यों का लिया...

Varanasi: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निर्माणाधीन स्टेडियम के कार्यों का लिया जायजा

वाराणसीः केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने दो दिवसीय वाराणसी दौरे में सोमवार को सिगरा स्टेडियम में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। केन्द्रीय मंत्री ने तीन मंजिला निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण कर अब तक हुए प्रगति की जानकारी लेने के बाद कहा कि आईसीसी के मानकों के अनुसार अब इसका आकार और बड़ा होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण करा रही एजेंसी से प्रस्ताव देने को कहा।

केन्द्रीय मंत्री ने निरीक्षण के दौरान ही स्टेडियम का प्रस्तावित मॉडल भी देखा। निर्माण कराने वाली एजेंसी के अफसरों ने बताया कि स्टेडियम के पहले चरण में लगभग 35 प्रतिशत तक कार्य हुआ है। दूसरे चरण के कार्य में पुराने भवनों के मूल्यांकन का काम चल रहा है। इसके बाद पुराने निर्माण को तोड़कर दूसरे चरण काम भी शुरू कर दिया जाएगा। निर्माणाधीन संस्था के अफसरों ने बताया कि पहले फेज का कार्य 18 महीने में पूर्ण होना था जो कि जल्द ही पूरा होगा।

ये भी पढ़ें..शादी से लौट रहे ओडिशा के तहसीलदार समेत चारों के शव…

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रुचि खेलों में बहुत है तथा फिटनेस के प्रति उनकी सजगता भी बहुत है। उन्होंने स्थानीय लोगों को फिटनेस के लिए मिल रही सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा तथा युवाओं को खेलों के प्रति मिलने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी का निर्देश भी मंत्री ने दिया। खेल मंत्री को बताया गया कि स्टेडियम में बैडमिंटन, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, स्क्वाश, टेबल टेनिस, वालीबॉल, भारोत्तोलन आदि खेलों की सुविधाएं मिल रही हैं। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त प्रणय सिंह भी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें