Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसीः सपा के वोट बैंक में बीजेपी ने की बड़ी सेंधमारी

वाराणसीः सपा के वोट बैंक में बीजेपी ने की बड़ी सेंधमारी

Varanasi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन से पहले बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के वोटबैंक में बड़ी सेंधमारी की है। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र स्थित रोहनिया बीजेपी कार्यालय पर लगभग 50 यादव समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है।

विचारों से प्रभावित हैं लोग

पीएम मोदी के विकास कार्यों व उनकी नीतियों से प्रभावित होकर यादव समाज के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सभी को सदस्य विधानपरिषद व बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व सीर गोवर्धनपुर पार्षद प्रतिनिधि राम सिंह कल्लू के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के आदर्शों और विचारों से प्रभावित होकर यादव बंधुओ ने भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल हुए।

यह भी पढ़ेंः-वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री, हुआ भव्य स्वागत, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

जिसमें प्रमुख रूप से गिरीराज यादव, विजय यादव, प्रशांत यादव, राहुल यादव, राजेश यादव, सुभाष यादव, सौरभ यादव, गोलू यादव, विनय यादव, राम यादव, रवि यादव, अखिलेश यादव, मन्नू यादव, महेश यादव, रामाश्रय यादव, सुभाष यादव, कुणाल यादव, बाबू यादव, आशीष पाल, सिद्धार्थ यादव, अभिषेक यादव, शुभम यादव, विकास यादव, रोहित यादव, आशीष यादव और सोनू यादव शामिल हैं।

इन्हें जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने और पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय राज यादव ने सदस्यता दिलाई। इन सभी का कहन है कि भारतीय जनता पार्टी के विचार सबका साथ-सबका विकास से ये प्रभावित हैं। जिसकी वजह से यादव समाज के लोगों ने सपा का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है।

रिपोर्ट- सुजीत पटेल, वाराणसी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें