सहारनपुरः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने बुधवार को गांव इमलिया में छापा मारा और मस्जिद के इमाम को पूछताछ के लिए उठाया। हालांकि कुछ घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि NIA की एक टीम ने देवबंद के इमलिया गांव में बनी मस्जिद के इमाम मौलाना कासिम को हिरासत में लिया था। इसको लेकर समुदाय हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें..Kundru Ki Sabji Recipe: कुंदरू को जब इस तरह बनाएंगे, तो हर कोई कहेगा लाजवाब…
एनआईए ने कोतवाली लाकर इमाम से पूछताछ की। इस दौरान इमाम आईडी प्रूफ, बैंक अकाउंट समेत अन्य दस्तावेजों को चेक किया। मोबाइल को कब्जे में लेकर कॉल डिटेल और अन्य कई चीजों की जांच की। करीब तीन घंटे बंद कमरे में गहन पूछताछ के बाद टीम ने इमाम को छोड़ दिया। इमलिया के पूर्व प्रधान पप्पू सहित अन्य ग्रामीण इमाम को अपनी सुपुर्दगी में साथ ले गए। ग्रामीणों के मुताबिक मौलाना कासिम लगभग तीन वर्षों से उनके गांव की मस्जिद में इमामत कर रहे हैं और मस्जिद में बने मदरसे में बच्चों को पढ़ाते भी हैं।
इमाम कासिम ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि टीम उन्हें अपने साथ क्यों ले गई है। टीम ने उनसे कई सवाल पूछे, जिनका उन्होंने सही जवाब दिया। इसके बाद टीम ने उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद टीम ने उन्हें छोड़ दिया। पुलिस इस पूरे मामले से इनकार कर रही है। सूत्रों की माने तो इमाम मूलरूप से मुजफ्फरनगर के रतनपुरी के गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा के रहने वाले हैं। एनआईए टीम ने इससे पहले उनके गांव भी पहुंची थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)