Khajuraho Road Accident : छतरपुर जिले के खजुराहों में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार जिप्सी ने सड़क किनारे खडे बारातियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
होटल प्लाजा के पास की है घटना
जानकारी अनुसार यह पूरी घटना होटल प्लाजा के पास की है। यहां शनिवार रात उत्तरप्रदेश के महोबा जिले के पनवाड़ी से बारात आई थी। बाराती सड़क किनारे खड़े थे। तभी तेज रफ्तार से आई जिप्सी कार क्रमांक एमपी 19 बीबी 1405 ने बारातियों को पीछे से टक्कर मार दी। लोगों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें : Indore Fire News : कूलर गोदाम में लगी भीषण आग, एक कर्मचारी की जिंदा जलकर मौत
Khajuraho Road Accident : गंभीर हालत में घायलों को कराया भर्ती
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ उमराव सिंह ने बताया कि, रात करीब 11 बजे के आसपास तीन लोगों को गंभीर रूप में स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसमें किशोरी लाल श्रीवास की मौत हो गई है। वहीं जयन्त श्रीवास का इलाज जारी है। जिप्सी कार को खजुराहो निवासी राहुल अनुरागी चला रहा था। पुलिस ने फरियादी लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास पुत्र स्व. श्री बनराम (52) निवासी पनवाडी जिला महोबा की शिकायत पर खजुराहो थाने में बीएनएस की धारा 281,125 ए, 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।