Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ विकास प्राधिकरण में बायोमेट्रिक हाजिरी पर मिलेगा वेतन

लखनऊ विकास प्राधिकरण में बायोमेट्रिक हाजिरी पर मिलेगा वेतन

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण में सोमवार से अधिकारियों और कर्मचारियों का चेहरा देखकर हाजिरी लगेगी। इसके लिए प्राधिकरण में आटोमेटेड फेसियल रिकाग्निशन सिस्टम मशीन लगा दी गयी है। बता दें, प्राधिकरण में सक्रिय रुप से संचालित कर्मचारी यूनियनों के पदाधिकारियों ने भी नये आटोमेटेड फेसियल रिकाग्निशन सिस्टम का स्वागत करते हुए इसे अनुशासन के लिए आवश्यक बताया है।

चेहरा सामने आने पर लगेगी हाजिरी 

प्राधिकरण में नये सिस्टम के प्रभारी राजीव ने कहा कि, मशीन को इस तरह बनाया गया है, इसमें कर्मचारी चेहरा सामने आने पर ही हाजिरी होगी। इसके लिए मशीन को साढ़े चार फुट की लम्बाई पर लगाया गया है। चेहरा दिखाने के बाद आईडी नम्बर भी देना होगा। इसके बाद उपस्थिति और वेतन संबंधित शिकायतों को दूर करना आसान होगा।

ये भी पढ़ें: Khajuraho Road Accident : तेज रफ्तार जिप्सी ने बारातियों को मारी टक्कर, हादसे में एक युवक की मौत

Lucknow News :  हाजिरी न लगने पर माना जाएगा अनुपस्थित   

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सभी कर्मचारी, अधिकारी को सोमवार को सुबह के वक्त समय से प्राधिकरण आने को निर्देशित किया है। उन्होंने साफ कहा है कि, जिसकी मशीन के माध्यम से हाजिरी नहीं होगी, उसे अनुपस्थित माना जायेगा। साथ ही उसी के अनुरुप वेतन में कटौती भी होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें