Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar News : हर्ष फायरिंग के दौरान मासूम की मौत, मातम...

Haridwar News : हर्ष फायरिंग के दौरान मासूम की मौत, मातम में बदली खुशी

Haridwar News : जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। हर्ष फायरिंग में एक नौ साल के बच्चे को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। खानपुर थाना पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है। मामले की गहनता से जांच शुरू कर फायरिंग करने वाले सख्श की तलाश की जा रही है।

हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली   

प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में मुस्लिम समाज के एक परिवार में एक शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान देर रात किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी। हर्ष फायरिंग में एक गोली नौ वर्ष के रिहान पुत्र वसीम को लग गई। आनन फानन में तुरंत ही बच्चे को अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें : Sambhal Jama Masjid: संभल के उपद्रवियों की अब खैर नहीं ! CM योगी ने दिए ये आदेश

Haridwar News : थाना प्रभारी ने दी मामले की जानकारी  

खानपुर थाना प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि, सूचना मिलते ही खानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भेज दिया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। फिलहाल गांव में खुशियों की जगह मातम पसरा हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें