उत्तर प्रदेश Featured राजनीति करियर

UP Police Paper Leak: अखिलेश यादव का बीजेपी पर वार, कहा सरकार नौकरी ही नहीं देना चाहती

akhilesh yadav
UP Police Paper Leak: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचकर पत्रकारों से बात की और इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना भी साधा। अखिलेश यादव ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले पर सरकार को घेरते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार किसी को नौकरी ही नहीं देना चाहती है। अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, 'सरकार किसी को नौकरी देना ही नहीं चाहती है, इसलिए सरकार खुद ही पेपर लीक करवाकर जांच की बात कह रही है। यह सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। राज्यसभा चुनाव को लेकर बात करते हुए सपा मुख्या ने कहा कि, किसी विधायक पर कोई दवाब नहीं बनाएगा, सब अपनी मर्जी से वोट करेंगे।

सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही

अखिलेश यादव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, यह सरकार दबाव बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। देश की जनता समझ चुकी है और भाजपा इस चुनाव (लोकसभा) में सत्ता से बाहर होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते 17 व 18 फरवरी 2024 को पुलिस भर्ती परीक्षा हुई थी। इसके बाद पेपर ली के दावों को देखते हुए योगी सरकार ने परीक्षा रद्द कर दिया था। Farmers Protest: किसानों का ट्रैक्टर मार्च आज, अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन पुलिस सिपाही भर्ती रद्द करके योगी सरकार ने लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी। पेपर लीक के दावों के बाद अ​भ्यर्थी परीक्षा रद्द और दोबारा करवाने की मांग कर रहे थे। अभ्यार्थी की मांग पर सरकार ने परीक्षा रद्द करने के साथ ही 6 महीने के अंदर फिर से आयोजित करने की बात कही है। इसके साथ ही योगी ने कहा कि, युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई की जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)