विशेष Featured

भू-माफियाओं का साम्राज्य ध्वस्त कर रही यूपी सरकार

लखनऊः यूपी पुलिस इन दिनों काफी सख्त है। कई बड़े अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही अब राजधानी के भू-माफियाओं पर शिकंजा कसता जा रहा है। बिकरू कांड के मुख्य अपराधी विकास दुबे के अलावा मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे कुख्यात अपराधियों की प्रापर्टी का ऑडिट चल रहा है। साथ ही तमाम वह लोग जो अपराध की दुनिया में पांव रख चुके थे, उनकी संपति की भी जांच चल रही है। इसमें जमीन पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।

राजधानी में कमिश्नरी पुलिस ने 30 दिन के भीतर 50 भू-माफियाओं पर पूरी तरह नकेल कस दी है। सभी के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई है। इसके साथ ही 650 करोड़ की संपति जब्त कर सरकार के हाथ मजबूत किए गए हैं। यह काम भी भू-माफिया सेल के माध्यम से किया गया है। पुलिस को सख्त निर्देश मिले हैं कि वह ऐसे नाम पर कोई रहम न करे, जो सरकार की फजीहत कराते रहे हैं। एक माह पहले बने इस सेल ने इतनी जल्दी यह बड़ा काम कर दिखाया है। प्रदेश सरकार ने भू-माफियाओं पर शिकंजे के लिए 20 विवेचकों की टीम बनाई थी। डीजीपी के साथ और अधिकारी भी मुख्यमंत्री के टच में थे। अभियान के लिए ज्वाइंट सीपी नीलाब्जा चैधरी के अंडर में 20 विवेचकों ने काम शुरू किया और समय से विवेचना पूरी कर ली। इसमें खास बात यह रही कि जो समय चार्जशीट दाखिल करने के लिए दिया गया था, उसी के अंदर इन्होंने काम पूरा कर लिया। 12 दारोगा इनकी मदद में लगाए गए थे।

30 दिन में 50 के नाम तय

काकोरी थाने से जगत नारायण, राजकुमार, कल्लू, कृपा शंकर, राजेन्द्र, इंद्रजीत, इतवारी, श्रीकृष्ण, भगवानदीन, चीता, रीता, सौरभ, 1 अज्ञात युवती पर कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली मडियांव से हजमत अली, मो. इकबाल, बाबूलाल, सरोजनीनगर थाने से सेवगगन मिश्रा, शहजादे, कोतवाली नगराम से विक्रम, अनीश, बबलू, दिनेश उर्फ बोरा, मदन, गोसाईंगंज थाने से मैनावती, बंथरा थाने से अशोक यादव, अभिषेक मिश्रा, महेश साहू, कोतवाली पीजीआई से सुभाष साहू, केशव साहू, सुशांत गोल्फ सिटी से विनोद कुमार, चिनहट थाने से अशोक गोयल, जितेंद्र, मुन्नीलाल, नरेश अग्रवाल, गोमतीनगर विस्तार से रामसागर, परशुराम, कृष्ण मुरारी, देवेंद्र, शिवनंदन, मनीष, सहजराम यादव, तारा सिंह, राम स्वरूप, शिवकुमार, टिंकू सिंह उर्फ विनय कुमार सिंह, बबिता द्विवेदी, अमीनाबाद थाने से पवन पटेल, गुडंबा थाने से चरन तथा मोहनलालगंज थाने से अमरेश अग्रवाल पर कार्रवाई की गई है। इन पर 30 दिन में कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ेंः-‘फिल्म सिटी’ की चाहत में मची होड़

कुख्यातों की जमीन होगी जब्त

यूपी के कुख्यात अपराधी किसी तरह से बख्शे नहीं जाएंगे। इनमें विकास दुबे, अतीक अंसारी और मुख्तार अंसारी के नाम शुरुआत में हैं। इन लोगों ने कितनी जमीन को राजधानी में दबाए रखा है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। प्रशासन का कहना है कि जहां भी इनकी बेनामी संपति मिलेगी, उसे ढहा दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार का उस पर नियंत्रण होगा। अतीक के कई ठिकानों को ढहाया भी जा चुका है। ये किसी और की जमीन पर बने थे। पैमाइश से ज्यादा जगह वाले भवन भी ढहा दिए जाएंगे।