देवरियाः उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गोलियों की तड़तड़ाहट और चीख-पुकार..फिर घर से निकलीं एक साथ पांच लाशें। ये खौफनाक मंजर आज सुबह देवरिया जिले के एक गांव में देखने को मिला। जहां जमीनी विवाद में हुई एक हत्या (deoria murder) के बदले 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरा इलाका दहल उठा। उधर सूचना मिलते ही पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन डीएम से लेकर एसपी तक तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। फिलहाल, एक गांव में 6 हत्याओं से तनाव का माहौल है।
जानिए क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के देवरिया में दो गुटों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग में 6 लोगों की मौत (deoria murder) हो गई है। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। मरने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर पुरानी रंजिश के चलते पहले मारपीट हुई और फिर जमकर फायरिंग हुई। जिसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें..पंजाब के एक और गैंगस्टर की हत्या, गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी, कहा- हमने कुत्ते की मौत मारा
पुलिस के मुताबिक, रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव और सत्य प्रकाश दुबे के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों के बीच अक्सर तनाव रहता था। सत्य प्रकाश का आरोप है कि प्रेम यादव लगातार उसकी जमीन पर कब्जा कर रहा था। वहीं, प्रेम यादव उसे अपनी जमीन बताता था। इसे लेकर दोनों के परिवारों में विवाद चल रहा था।
आज सोमवार को प्रेम यादव का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रेम की गला रेतकर हत्या की गई थी। हालांकि हत्या किसने की यह अभी तक साफ नहीं हो सका है, लेकिन प्रेम यादव के परिवार का शक सत्य प्रकाश दुबे पर गया। जिसके बाद बदले की भावना से प्रेम यादव के परिवार वालों ने बंदूक, लाठी-डंडे और धारदार हथियार से सत्य प्रकाश के घर पर हमला बोल दिया।
हमलावारों ने घर में घुसकर मचाया मौत का तांड़व
घर में घुसते ही सत्य प्रकाश के परिवार के सामने जो भी आया, उसे मौत के घाट उतार दिया। किसी का गला काटा गया तो किसी को सीधे गोली मार दी गई। इस घटना में बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। इस वारदात में हथियारों से लैस हमलावरों ने सत्य प्रकाश, उनकी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे की हत्या कर दी। जबकि, एक बेटा गंभीर रूप से घायल है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया। उधर, एक ही गांव में 6 लोगों की मौत की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी भी बुला ली गई है।
सीएम योगी ने जताया दुख
इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने की भी बात कही है। मुख्यमंत्री खुद घटना पर नजर रख रहे हैं। मामले को लेकर डीजीपी ने देवरिया एसपी से रिपोर्ट मांगी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करे)