पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया इनामी बदमाश, पैर में लगी गोली

15

UP Crime: जसराना थाना पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को बुधवार सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से घायल हत्यारे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि तीन जनवरी को जसराना थाना क्षेत्र में विंकल यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई राहुल ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में एक हत्यारोपी पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अन्य हत्यारे फरार थे जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे थाना प्रभारी जसराना विनय कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ पटीकरा नहर पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने जब उसे पूछताछ के लिए रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी। मुठभेड़ के दौरान घायल होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें-Shimla: हेरिटेज टाउन हाॅल में बंद होगा फूड कोर्ट, हाईकोर्ट ने दिए आदेश

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रणजीत पुत्र बादाम सिंह निवासी खुदादादपुर थाना जसराना बताया। गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत के पास से 315 बोर की एक अवैध पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और तीन चले हुए कारतूस बरामद हुए हैं। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रणजीत हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)