Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSambhal Violence : संभल हिंसा में तीन युवकों की मौत, जामा मस्जिद...

Sambhal Violence : संभल हिंसा में तीन युवकों की मौत, जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा

Sambhal Jama Masjid Survey : उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ है। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी समेत एसपी भी घायल हो गए। जिसके बाद उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में तीन युवकों की मौत हो गई है। फिलहाल जिले में स्थिति नियंत्रण में है और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Sambhal Jama Masjid Survey : तीन की मौत

दरअसल रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इस हिंसा में तीन युवकों की मौत हो गई है। तीन युवकों की मौत की खबर फैलते ही शहर में फिर तनाव बढ़ गया है। इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। संभल हिंसा में नईम अहमद, बिलाल अंसारी और नोमान की मौत हो चुकी है। हिंसा के बाद डीआईजी और आईजी मौके पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ेंः- Sambhal Jama Masjid: संभल के उपद्रवियों की अब खैर नहीं ! CM योगी ने दिए ये आदेश

Sambhal Violence : संभल हिंसा पर गरमाई सियासत

उधर मामले को लेकर सियासत गरमा गई है। सपा-भाजपा ने एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। मायावती ने इसे पुलिस प्रशासन की विफलता बताया है। तो वहीं अखिलेश यादव का दावा है कि इस पूरी घटना के पीछे बीजेपी का हाथ है। उनका कहना है कि बीजेपी जानबूझकर ऐसा कर रही है ताकि चुनाव में धांधली की चर्चा न हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें