लखनऊः उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद के रैपुरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी है। वहीं इस हादसे पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार महोबा के ददवारा निवासी चरनू सिंह की मां सुमित्रा का दो दिन पहले निधन हो गया था। रविवार को परिवार के सदस्य वैन से अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज जा रहे थे। चरनू सिंह खुद कार चला रहा था। रविवार को रैपुरा थाना के रामनगर रामनगर के पास झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक में उनकी वैन भिड़ गई। हादसे के मौके चीख-पुकार मच गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 38 वर्षीय चरनू सिंह, उनकी पत्नी 35 वर्षीय गीता सिंह, पुत्री सात वर्षीय संध्या, चाची 55 वर्षीय शांति को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ेंः पी. चिदंबरम ने केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथों, कहा-लोगों को…
वहीं, 25 वर्षीय रामदेवी, 40 वर्षीय हरिचरण, 35 वर्षीय हरि, 40 वर्षीय जियालाल और 65 वर्षीय सियाराम गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि यह हादसा चालक को झपकी लगने के चलते हुआ। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।