Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Dhamtari: टाइगर रिजर्व में लगे कैमरे उड़ा ले गए चोर, एक को...

Dhamtari: टाइगर रिजर्व में लगे कैमरे उड़ा ले गए चोर, एक को हाथी ने तोड़ा

धमतरी (Dhamtari): टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन्य प्राणियों की गिनती के लिए ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। कैमरों की संख्या करीब 200 है। इस क्षेत्र में सिकासेर समूह के हाथी विचरण कर रहे हैं, जो कैमरों के लिए हानिकारक है। हाल ही में हाथियों ने एक ट्रैप कैमरा तोड़कर नुकसान पहुंचाया है। कई कैमरे चोरी भी हो चुके हैं, जो चिंता का विषय है।

धमतरी और गरियाबंद जिले के वन क्षेत्रों को मिलाकर सीतानदी-उदंती टाइगर रिजर्व बनाया गया है, जहां बाघ समेत अन्य वन्य प्राणियों की आवाजाही मानी जाती है। वन विभाग ने वन्य प्राणियों की गिनती के लिए करीब 200 ट्रैप कैमरे लगाए हैं, जो सुरक्षित नहीं है। रिसगांव रेंज के पश्चिम मुंहाकोट के वन कक्ष क्रमांक 300 में लगे ट्रैप कैमरे को एक हाथी ने तोड़ कर नष्ट कर दिया है। 28 फरवरी को ट्रैप कैमरे में एक हाथी कैद हुआ था, जिसमें एक हाथी कैमरे को नुकसान पहुंचाता दिख रहा है। इससे कैमरे पर असर पड़ा है।

वन्य प्राणियों की बढ़ रही संख्या

वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए किये जा रहे प्रयासों के कारण यहां वन्य प्राणियों की संख्या भी बढ़ रही है। हालाँकि, 2005 के बाद जंगली जानवरों की कोई औपचारिक जनगणना रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। टाइगर रिजर्व में भी वन्य जीवों की संख्या का सही-सही पता नहीं चल पाता है। इसे देखते हुए सरकार ने अब दोबारा से जंगली जानवरों की गणना कराने का फैसला लिया है। इसके तहत सीतानदी-उदंती टाइगर रिजर्व में जगह-जगह ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। इसमें धमतरी जिले की सीमा में टाइगर रिजर्व के सीतानदी रेंज, अरसीकन्हार रेंज और रिसगांव रेंज में 200 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं, जहां से रोजाना विभिन्न जंगली जानवरों के वीडियो फुटेज सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-Vande Bharat Express: बिहार को मिली एक और वंदे भारत एक्सप्रेस…

दोबारा लगाए जा रहे कैमरे

वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक पिछले पांच साल में रिसगांव, अरसीकन्हार और सीतानदी रेंज में 60 से ज्यादा ट्रैप कैमरे चोरी हो चुके हैं। संबंधित रेंजर ने थाने में शिकायत भी दर्ज करायी, लेकिन आज तक ट्रैप कैमरा चुराने वाले पकड़े नहीं गये। सीतानदी-उदंती टाइगर रिजर्व के निदेशक वरुण जैन ने बताया कि रिसगांव रेंज के मुन्हाकोट के वन कक्ष क्रमांक 300 में हाथी ने ट्रैप कैमरा तोड़ दिया है। इसकी फुटेज भी सामने आई है। कुछ अन्य स्थानों से भी कैमरे चोरी हुए हैं। पता करने के बाद दोबारा वहां कैमरे लगाए जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें