Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeराजनीतिJharkhand Election Exit Poll: JMM ने 59 सीटों पर इंडिया गठबंधन की...

Jharkhand Election Exit Poll: JMM ने 59 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत का किया दावा

Jharkhand Election Exit Poll: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने दावा किया है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाला गठबंधन दो तिहाई बहुमत के साथ राज्य में फिर से सरकार बनाएगा। पार्टी महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य के 24 में से 11 जिलों में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल अपना खाता भी नहीं खोल पाएंगे। बाकी 13 जिलों में एनडीए को एक-एक सीट के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।

Jharkhand Election Exit Poll: 81 में से 59 सीटों पर किया जीत दावा

झामुमो महासचिव ने कहा कि 23 नवंबर को मतगणना के बाद नए जनादेश और जनता के सरोकार के साथ हमारी सरकार बनने जा रही है। सभी विधानसभा क्षेत्रों से मिली रिपोर्ट के आधार पर 81 में से करीब 59 सीटों पर हमारी जीत तय है। उन्होंने कहा कि इन दो श्रेणियों की सीटों में से हम कम से कम चार सीटें जीतेंगे। नई सरकार समृद्ध और विकसित झारखंड के विजन के साथ आगे बढ़ेगी।

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली चुनाव के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 प्रत्याशी कांग्रेस-BJP से आए नेता

Jharkhand Election Exit Poll: कम मतदान पर जताई चिंता

उन्होंने गांवों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में कम मतदान पर चिंता जताई। भट्टाचार्य ने कहा कि शहरी वर्ग हमेशा से सरकार और प्रशासन का मुखर आलोचक रहा है, लेकिन जब मतदान के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की बात आती है तो वह पीछे रह जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें