Monday, December 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Board Exam 2025: डीएम ने 114 परीक्षा केंद्रों के मानकों की...

UP Board Exam 2025: डीएम ने 114 परीक्षा केंद्रों के मानकों की जांच के दिए निर्देश

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। वहीं परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण हेतु गुरुवार को फतेहपुर के जिलाधिकारी रवींद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 114 केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं, इनका मौके पर निरीक्षण किया जाए तथा बोर्ड द्वारा निर्धारित सभी मानकों की जांच की जाए।

UP Board Exam 2025: डीएम ने दिए ये निर्देश

केंद्र निर्धारण में प्राप्त आपत्तियों का नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निस्तारण किया जाए, निस्तारण आख्या में स्पष्ट कारण भी अंकित किया जाए। नए केंद्र बनाने के लिए प्राप्त दावों की जांच संबंधित उपजिलाधिकारी एवं पुलिस विभाग से कराई जाए, प्रस्तावित नए केंद्र सुरक्षा एवं बोर्ड द्वारा निर्धारित सभी मानकों पर खरे उतरने चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेंद्र प्रताप, उपजिलाधिकारी बिंदकी, खागा, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें