Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डसंजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ में सोनाक्षी के बाद...

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ में सोनाक्षी के बाद इन एक्ट्रेस की हुई एंट्री

मुंबईः अपने जमाने की खूबसूरत और चुलबुली अदाकारा मुमताज बरसों बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, मुमताज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। यहीं नहीं उनके साथ नेपाली ब्यूटी मनीषा कोइराला भी लंबे समय बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं। मल्टीस्टारर वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसे सोनाक्षी सिन्हा पहले ही ऑफिशियली साइन की जा चुकी हैं। अब इसमें अपने दौर की फेमस व खूबसूरत अभिनेत्रियां मुमताज और मनीषा की भी एंट्री कन्फर्म हो गई हैं।

बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली मुमताज को इस सीरीज में काम करने के लिए काफी समय से मनाने में लगे थे, अब फाइनली मुमताज ने इसके लिए हामी भर दी है। खबर यह भी है कि संजय मुमताज की भूमिका को सबसे ज्यादा अहमियत देते हुए उनके कमबैक को सफल बनाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। वहीं मनीषा कोइराला ने भी इस सीरीज के लिए हामी भर दी है। मनीषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुमताज और भंसाली के साथ फोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मुमताज के साथ काम करने पर खुशी जताई है।

ये भी पढ़ें..विद्यार्थियों के बीच पहुंचे डीएम तारन प्रकाश, शिक्षा व सुविधाओं की…

मनीषा ने तस्वीर शेयर कर लिखा, “लेजेंड्स के साथ, मुझे ऐसे कमाल के क्रिएटिव लोगों के साथ रहना बहुत पसंद है । मेरा चेहरा मेरी खुशी बयां कर रहा है।” वहीं वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ की बात करें तो इसकी कहानी लाहौर के फेमस रेड लाइट एरिया हीरामंडी की तीन वेश्याओं पर आधारित होगी, जिनकी किस्मत एक-दूसरे के साथ जुड़ती चली जाती है लेकिन उन्हें इस बात का अहसास तक नहीं हो पाता। इस सीरीज के पहले सीजन में 1-1 घंटे के कुल 7 एपिसोड होंगे। इसी साल इसका दूसरा सीजन भी रिलीज किया जाएगा। भंसाली इसका पहला, दूसरा और आखिरी एपिसोड खुद डायरेक्ट करेंगे, जबकि इसके बाद के एपिसोड विभु पुरी डायरेक्ट करेंग, भंसाली उन्हें सिर्फ सुपरवाइज करेंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें