Chhattisgarh में 6 हजार 896 करोड़ से सुधरेगी रेलवे की दशा, 32 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

9

रायपुर (Chhattisgarh): रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों को बताया कि मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में रेलवे के लिए 6 हजार 896 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। यह राशि तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर में खर्च की जाएगी, जिसमें ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और हाई ट्रैफिक डेंसिटी कॉरिडोर शामिल हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यूपीए सरकार ने 2009 से 2014 के बीच छत्तीसगढ़ को केवल 311 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। उस समय केवल 6 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाई गई थी। लेकिन, अब छत्तीसगढ़ में 162 किलोमीटर (औसतन) रेलवे लाइन बिछ गयी है। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ में रेलवे के विकास के लिए 36 हजार 968 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृत रेलवे स्टेशन मिशन के तहत 32 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Dhamtari: ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाया अवैध रूप से राशि निकालने का आरोप, कार्रवाई की मांग

वंदे भारत में बदलेंगी 40 हजार बोगियां

मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए पीएम गतिशक्ति के तहत परियोजनाओं की पहचान की गई है। यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 साधारण रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों के अनुरूप परिवर्तित किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पीएम मत्स्य सम्पदा योजना के विस्तार के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। इससे 55 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार अंतरिम बजट में 05 एकीकृत एक्वा पार्क की स्थापना का भी प्रावधान किया गया है। केंद्र ने अगले 10 वर्षों में हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है। छत्तीसगढ़ में रायपुर के अलावा जगदलपुर और बिलासपुर में हवाई अड्डे क्रियाशील हैं। जल्द ही अन्य हवाईअड्डे भी चालू हो जायेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)