नई दिल्लीः T20 World Cup 2024 जीतकर टीम इंडिया बारबाडोस से भारत लौट आई है। 29 जून को टी-20 विश्व कप जीतने वाली विजयी टीम गुरुवार सुबह नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंची। जहां भारतीय टीम की जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान भारतीय टीम (Teem India) के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
नई दिल्ली में उतरने के बाद टी-20 विश्व कप विजेता टीम ITC मौर्य होटल के लिए रवाना हो गई है। टीम इंडिया आज सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। इसके बाद विश्व विजेता भारतीय टीम दोपहर 2 बजे नई दिल्ली से उड़ान भरने के बाद शाम 4 बजे मुंबई पहुंचेगी।
विशेष चार्टर्ड फ्लाइट से भारत पहुंची टीम
बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने शनिवार को केंसिंग्टन ओवल में रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी-20 विश्व कप जीता। लेकिन तूफान बेरिल के कारण उनकी घर वापसी में देरी हुई। बीसीसीआई ने टीम के लिए एयर इंडिया की विशेष चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम किया।
#WATCH | Rishabh Pant carrying the T20 World Cup trophy at ITC Maurya Hotel in Delhi. pic.twitter.com/hvzsMWlZLU
— ANI (@ANI) July 4, 2024
बोइंग 777 फ्लाइट बुधवार तड़के न्यू जर्सी के नेवार्क से ब्रिजटाउन के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची। इसके बाद विशेष विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 4:50 बजे ब्रिजटाउन से रवाना हुआ, जिसमें भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवार, बीसीसीआई के अधिकारी और 22 यात्रा करने वाले मीडियाकर्मी सवार थे।
ये भी पढ़ेंः-Pakistan: हम इसी के लायक हैं … मोहम्मद रिजवान ने अपनी ही टीम पर साधा निशाना
मुंबई में 5 बजे होगा टीम इंडिया का रोड शो
गौरतलब है कि मुंबई में विजयी टीम नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NPCA) से खुली बस में सवार होकर शाम 5 बजे से 7 बजे तक विजय परेड में शामिल होगी। विजय परेड मरीन ड्राइव से गुजरेगी और वानखेड़े स्टेडियम में समाप्त होगी। इस दौरान प्रशंसकों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक देखने को मिलेगी। इसके बाद शाम 7 से 7:30 बजे तक वानखेड़े स्टेडियम में विजयी भारतीय टीम के सम्मान में एक छोटा समारोह आयोजित किया जाएगा, फिर खिलाड़ी होटल के लिए रवाना होंगे।