प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

स्वामी प्रसाद बोले-उन्हें भाजपा सरकार की गलत नीतियों से नाराजगी, सपा में शामिल होने पर संशय

लखनऊः स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से कोई नाराजगी नहीं है। उन्हें भाजपा सरकार की गलत नीतियों से नाराजगी है। इसके साथ ही अभी फिलहाल उन्होंने यह खुलासा नहीं किया है कि भाजपा छोड़कर वह किस दल में जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ट्वीट और लंबे समय से चली आ रही अटकलों के आधार पर सपा में आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व से कोई नाराजगी नहीं है। मौजूदा सरकार की गलत नीतियों से उन्हें नाराजगी है। योगी सरकार में हम पूरी निष्ठा के साथ काम किये हैं लेकिन दलितों, पिछड़ों, व्यापारियों, युवाओं की उपेक्षा हुई है। हमे यह बर्दाश्त नहीं है। स्वामी ने कहा कि हम व्यक्तिगत हित के लिए दबाव की राजनीति नहीं करते हैं। हम सम्पूर्ण समाज के लिए काम करने वाले हैं। इसलिए हमने इस्तीफा दिया। किस दल में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दो दिन में स्पष्ट हो जाएगा। वहीं अखिलेश यादव के ट्वीट के हवाले से उनके सपा में जाने की बात पूछी गयी तो स्वामी ने कहा कि उन्हें धन्यवाद है।

यह भी पढ़ें-जुर्माना न भर पाने से टल जाएगी बुजुर्ग कैदियों की रिहाई, आयोग ने मांगा जवाब

दबाव की राजनीति तो नहीं
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के बाद अखिलेश द्वारा ट्वीट कर सपा में आने का स्वागत करना, भाजपा विधायकों के नाम बाहर आने के बाद सियासी हलचल में कुछ नरमी दिखाई देने लगी। सपा कार्यालय पर पांच बजे की प्रस्तावित प्रेसवार्ता स्थगित कर दी गयी। दरअसल इसी प्रेसवार्ता के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा में शामिल होना था। कुछ ही देर में स्वामी का भी बयान आ गया। उन्होंने अपने नये ठिकाने के बारे में दो दिन बाद खुलासे की बात कही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)