देश Featured दिल्ली

सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार ने संभाला चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला, जल्द होगा तारीखों का ऐलान

Gyanesh Kumar-Sukhbir Singh Sandhu
Lok Sabha Election 2024, नई दिल्लीः नवनियुक्त चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार ने शुक्रवार को चुनाव आयोग के मुख्यालय में कार्यभार संभाल लिया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दोनों नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनकी टीम आगामी आम चुनाव सकुशल कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अनूप चंद पांडे के रिटायर्ड होने के बाद खाली हुए थे पद

इससे पहले केंद्र सरकार ने गुरुवार शाम दोनों चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय पैनल ने गुरुवार को पूर्व पूर्व नौकरशाहों को ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू को चुनाव आयुक्त के रूप में चुना। आयोग में दोनों पद हाल ही में अरुण गोयल के इस्तीफे और 14 फरवरी को अनूप चंद पांडे के रिटायर्ड होने के बाद खाली हो गए थे। यह फैसला चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे के कुछ दिन बाद आया है। चुनाव आयुक्तों के चयन पैनल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अधीर रंजन चौधरी शामिल थे। ये भी पढ़ें..CM ममता बनर्जी के माथे पर कैसे लगी चोट ! धक्का या हादसा ? SSKM अस्पताल ने जारी किया बयान

कौन है ज्ञानेश कुमार और सुखविंदर संधू

https://twitter.com/ANI/status/1768498431545221144 बता दें कि ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्हें गृह मंत्रालय में तैनात किया गया है। इतना ही न हीं धारा 370 पर फैसले के समय वह गृह मंत्रालय में तैनात थे। वह सहकारिता मंत्रालय में सचिव पद से सेवानिवृत्त। वहीं सुखविंदर संधू पंजाब मूल के हैं और उत्तराखंड के मुख्य सचिव और एनएचएआई के चेयरमैन रह चुके हैं।

जल्द होगा लोकसभा की चुनाव तारीखों का ऐलान

लोकसभा चुनाव की घोषणा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में अब किसी भी वक्त इसका ऐलान हो सकता है। फिलहाल मिल रहे संकेतों के मुताबिक 16 या 17 मार्च को इसका ऐलान हो सकता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)